डीसी बोले-जहां ज्यादा केस आएं, वहां पर मैक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जाएं

जागरण संवाददाता अंबाला शहर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीरवार को वीडियो कांफ्रें

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 07:23 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 07:23 AM (IST)
डीसी बोले-जहां ज्यादा केस आएं, वहां पर मैक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जाएं
डीसी बोले-जहां ज्यादा केस आएं, वहां पर मैक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जाएं

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीरवार को वीडियो कांफ्रेंसिग में अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांवों में कोरोना का संक्रमण फैलने से रोकें। गांवों को फोकस करें और जो भी व्यवस्था बनानी पड़े, उसे बनाएं। उन्होंने सीएम को बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के फैलाव को रोकने के लिये स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ-साथ अन्य लोगों की टीमें गठित करने का कार्य किया जा रहा है। बाकयदा उन्हें ट्रेनिग भी दी जा रही है। निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक यह टीमें ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेंगी और जिनमें कोरोना के लक्षण ज्यादा होंगे, उन्हें सामुदायिक केंद्रों में उपचार के लिये भर्ती किया जाएगा। कईं गांवों में आइसोलेशन केयर सेंटर स्थापित किये जा चुके हैं। सबडिवीजन पर डेडिकेटिड हेल्थ केयर सेंटर भी स्थापित किये गये हैं। जहां पर कोरोना के केस ज्यादा पाये गये हैं, वहां पर सर्विलांस टीम द्वारा काम किया जा रहा है। टेस्टिग की जा रही है। वीसी के बाद डीसी अशोक कुमार ने अधिकारियों की मीटिग ली और उनको दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे जहां पर केस ज्यादा पाये जा रहे हैं, उन हॉटस्पॅाट स्थानों का चयन करते हुए वहां पर मैक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने की आवश्यकता है। ग्रामीण क्षेत्रों के लिये जो टीमें तैयार की जा रही हैं, वे गांवो में लोगों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए जैसी भी स्थिति होगी, उन्हें उपचार देने का काम करवाएंगे।

उधर, गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी वीसी के माध्यम से उपायुक्तों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शिकायतें आ रही हैं कि निजी अस्पतालों में निर्धारित रेटों से अधिक बैडों के लिए चार्ज वसूल किये जा रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में दवाईयां उपलब्ध होने के बावजूद भी बाहर की दवाई लिखी जा रही हैं। इस दौरान एसएसपी हामिद अख्तर, एडीसी जगदीप ढांडा, नगराधीश आंचल भास्कर, डीआरओ राजबीर धीमान, सिविल सर्जन डा. कुलदीप सिंह, डा. सुखप्रीत, डीएसपी सुल्तान सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी