सावधान .. ठगी के नए हथकंडे अपना रहे साइबर अपराधी

हाईटेक तकनीक के इस दौर में साइबर अपराधी ठगी के नए हथकंडे अपना रहे हैं। अभी तक तो खातों संबंधी जानकारी ओटीपी आदि मांग कर ठगी कर रहे थे लेकिन अब लोगों की फेसबुक पर लगाई गई डिसप्ले पिक्चर (डीपी) भी सुरक्षित नहीं है। इसी का सहारा लेकर शातिर नकली फेसबुक आइडी बनाकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर मदद के बहाने हजारों रुपये खाते में डालने को कह रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 09:04 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 09:04 PM (IST)
सावधान .. ठगी के नए हथकंडे अपना रहे साइबर अपराधी
सावधान .. ठगी के नए हथकंडे अपना रहे साइबर अपराधी

जागरण संवाददाता, अंबाला : हाईटेक तकनीक के इस दौर में साइबर अपराधी ठगी के नए हथकंडे अपना रहे हैं। अभी तक तो खातों संबंधी जानकारी, ओटीपी आदि मांग कर ठगी कर रहे थे, लेकिन अब लोगों की फेसबुक पर लगाई गई डिसप्ले पिक्चर (डीपी) भी सुरक्षित नहीं है। इसी का सहारा लेकर शातिर नकली फेसबुक आइडी बनाकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर मदद के बहाने हजारों रुपये खाते में डालने को कह रहे हैं। ऐसे कुछ मामले सामने आए हैं, जहां इसी तरह से नकली फेसबुक आइडी बनाकर ठगी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की जा रही है। दूसरी ओर गूगल पर किसी भी कंपनी का कस्टमर केयर नंबर तलाश कर उस पर काल करना भी महंगा पड़ रहा है। कई मामलों में तो शातिर लोगों के खातों से लाखों रुपये साफ कर रहे हैं, जबकि इनको पकड़ना तक पुलिस के लिए मुश्किल हो रहा है। दूसरी ओर पुलिस महकमा लोगों को जागरूक भी कर रहा है, लेकिन बावजूद इसके ऐसे मामलों में कमी नहीं आ रही है। लोग इसके बावजूद ठगी का शिकार हो रहे हैं।

-----------

इस तरह से साइबर अपराधी कर रहे हैं ठगी

- फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर मदद के बहाने रुपये किसी विशेष खाते डालने को कहना

- आनलाइन खरीददारी में यदि रिफंड लेने के लिए काल की तो झांसे में लेकर ओटीपी पूछकर खाते से रकम उड़ाना

- लाटरी जीतने या फिर लोन अप्रूव होने का झांसा देने के लिए लिक भेजना और इस पर क्लिक करते ही खाते से रकम उड़ाना

- आनलाइन लोन अप्लाई के बाद शातिर द्वारा प्रोसेसिग फीस आदि के नाम पर रुपये ठगना

- आनलाइन इनवेस्टमेंट में मोटा मुनाफे का लालच देकर रुपये ऐंठना

- पार्ट टाइम जाब का झांसा देकर ठगी करना

- क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड अपडेट करने का झांसा देकर ठगी करना

- गिफ्ट कार्ड का लालच देकर ठगी

- सिम बंद होने का डर दिखाकर एनी डेस्क डाउनलोड करवाकर ठगी करना

-----------

यह है साइबर ठगी से बचने के उपाय

- किसी भी संदिग्ध लिक पर क्लिक न करें

- आनलाइन अप्लाइ करते समय सावधानी बरतें

- अपनी खाते से संबंधित जानकारी सांझा न करें

- फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट को वेरिफाई करने के बाद ही स्वीकार करें

- यदि कोई लालच दे और एक या दो रुपये ट्रांसफर करने को कहे तो ऐसा न करें

- एटीएम उपयोग करते समय यदि दिक्कत है, तो बैंक कर्मी की ही सहायता लें, किसी अन्य से मदद लेने से बचें

- काल करने वाला यदि कोई लालच देकर आर्थिक जानकारियां मांगता है, तो उससे बचें

------

फोटो साइबर अपराधों से बचने के लिए पुलिस समय-समय पर लोगों को जागरूक करती है। इसके लिए एडवाइजरी भी जारी की जाती है। यदि ऐसा कोई अपराध होता है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

- जशनदीप सिंह रंधावा, एसपी अंबाला

chat bot
आपका साथी