अंबाला में रात में क‌र्फ्यू और दिन में ढिलाई

कोरोना के बढ़ते केसों को लेकर प्रदेश सरकार ने सभी जिलों में रात नौ बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक कोरोना क‌र्फ्यू लगा दिया है। लेकिन अंबाला में हालात ऐसे हैं कि नाइट क‌र्फ्यू के बावजूद दुकानें खुली हैं जबकि दिन में पूरी तरह से लोग लापरवाही बरत रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 07:15 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 07:15 AM (IST)
अंबाला में रात में क‌र्फ्यू और दिन में ढिलाई
अंबाला में रात में क‌र्फ्यू और दिन में ढिलाई

जागरण संवाददाता, अंबाला : कोरोना के बढ़ते केसों को लेकर प्रदेश सरकार ने सभी जिलों में रात नौ बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक कोरोना क‌र्फ्यू लगा दिया है। लेकिन अंबाला में हालात ऐसे हैं कि नाइट क‌र्फ्यू के बावजूद दुकानें खुली हैं, जबकि दिन में पूरी तरह से लोग लापरवाही बरत रहे हैं। प्रशासनिक आदेशों के बावजूद स्थिति पर काबू नहीं पाया जा रहा है। रात नौ बजे के बाद सब्जी मंडी के अलावा फास्ट फूड की दुकानें तो खुली हैं, साथ ही अंबाला कैंट बस स्टैंड के आसपास ढाबे, शराब ठेके भी खुले हैं। बस स्टैंड के आसपास हालांकि पुलिस कर्मी गश्त करते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन बावजूद इसके यह ढाबे आदि आराम से खुले हैं। दूसरी ओर नाइट क‌र्फ्यू के बाद भी लोगों की आवाजाही पर लगाम नहीं कसी जा सकी है। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के आसपास लोगों का जमावड़ा लगा है। बीते दिनों पुलिस ने अंबाला कैंट के बाजारों में अभियान चलाकर बिना मास्क घूम रहे लोंगों के चालान काटे थे, लेकिन ढिलाई होने के बाद हालात फिर से वही बन रहे हैं। बिना मास्क या गलत तरीके से मास्क पहनकर लोग बाजारों में घूम रहे हैं। प्रशासन के आदेश हैं कि नाइट क‌र्फ्यू की अवहेलना करने के मामले में पुलिस कार्रवाई भी की जाएगी।

------------ यह हैं आदेश

प्रशासन द्वारा रात नौ बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक क‌र्फ्यू लगाया गया है।

- कोई भी व्यक्ति क‌र्फ्यू की अवधि में अपने घर से बारह न निकले

- कानून और व्यवस्था, आपात स्थिति तथा नगरपालिका सेवाओं में कार्यरत कार्यकारी मजिस्ट्रेट, पुलिस कर्मियों, वर्दी में सेना, सुरक्षा बल, स्वास्थ्य, बिजली, अग्निशमन विभाग, कोविड-19 ड्यूटी से जुड़े अपनी ड्यूटी पर रहेंगे, जबकि पहचान पत्र रखना जरूरी है

- अंतर राज्य और राज्य में एक जगह से दूसरे स्थान पर जाने के लिए वाहन चालकों को मूल व गंत्वय स्थान बताना होगा और इसका सत्यापन करवाना होगा

- अस्पताल, दवा की दुकानें और एटीएम. खुला रहेगा

- गर्भवती महिलाओं और रोगियों को चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आने-जाने की अनुमति होगी।

------------------------- कोविड 19 प्रोटोकॉल पालना की यह अधिकारी रखेंगे नजर - राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर - 1 शंभु बॉर्डर अंबाला के लिए जीएम रोडवेज मुनीष सहगल

- सद्दोपुर बॉर्डर के लिए हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिट के कार्यकारी अभियंता दीपक शर्मा

- बस स्टैंड अंबाला छावनी के लिए नगर परिषद के ईओ अपूर्व चौधरी

- बस स्टैंड नारायणगढ़ सब डिपो के लिए वाटर सर्विस शिवालिक सब डिविजन नारायणगढ़ के एसडीओ सुधीर मोहन

- बस स्टैंड बराड़ा व सब डिपो के लिए सचिव नगरपालिका जितेंद्र शर्मा,

- मोहड़ा (अंबाला-कुरुक्षेत्र बॉर्डर) के लिए बीडीपीओ दलजीत सिंह

- साहा चौक के लिए बीडीपीओ सुमन कादियान

- नेशनल हाईवे शहजादपुर-पटवी ब्रिज के लिए एसडीओ पंचायती राज साहिल शर्मा

- पुलिस स्टेशन अंबाला सदर के लिए नगर निगम के कार्यकारी अभियंता रमन शर्मा

- पुलिस स्टेशन अंबाला शहर के लिए एचएसएएमबी से एसडीई अनिल सैनी

- पुलिस स्टेशन बलदेवनगर के लिए एसडीओ एग्रीकल्चर वीरेंद्र कुमार

- पुलिस स्टेशन नग्गल के लिए मंडी बोर्ड के कार्यकारी अभियंता नवनीत सैनी

- पुलिस स्टेशन पंजोखरा के लिए हुडा के कार्यकारी अभियंता योगेश्वर दत्त

- पुलिस स्टेशन अंबालाछावनी के लिए लोक निर्माण विभाग के मकैनिक विग के एसडीओ अजयंत

- पुलिस स्टेशन महेशनगर के लिए लोक निर्माण विभाग के मकैनिकल डिवीजन से कार्यकारी अभियंता अरूण कुमार

- पुलिस स्टेशन पड़ाव के लिए बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता पवन नरूला

-पुलिस स्टेशन साहा के लिए पंचायतीराज विभाग के एसडीओ प्रदीप कुमार

- पुलिस स्टेशन मुलाना के लिए नायब तहसीलदार अमित वर्मा

- पुलिस स्टेशन शहजादपुर के लिए एसडीओ बिजली विभाग संजय वर्मा

- पुलिस स्टेशन बराड़ा के लिए पंचायतीराज विभाग के एसडीओ नरेश राठी

- पुलिस स्टेशन नारायणगढ़ के लिए पब्लिक हेल्थ के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा

- पुलिस चौकी रेलवे स्टेशन के लिए प्रोजेक्ट डिविजन नंबर 3 के कार्यकारी अभियंता कृष्ण कुमार

- पुलिस स्टेशन सेक्टर 9 के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार

----------- यह रहेंगे रिजर्व में

इसी तरह रिजर्व के तौर पर तहसीलदार सुरेश शर्मा, नायब तहसीलदार अभिनव, नायब तहसीलदार जितेन्द्र गिल, नायब तहसीलदार अंशुल अरोड़ा को लगाया गया है।

------------ यह रहेंगे ओवरआल इंचार्ज

इसी तरह नेशनल हाईवे शंभू बॉर्डर के लिए एसडीएम अंबाला शहर, सद्दोपुर बॉर्डर के लिए सीईओ जिला परिषद, नेशनल हाईवे अंबाला से नारायणगढ़, अंबाला से बराड़ा, बरवाला से सहारनपुर व इसके साथ लगते क्षेत्र के लिए जिला औद्योगिक केंद्र के संयुक्त निदेशक अनिल कुमार व नेशनल हाईवे मोहड़ा (अंबाला से कुरुक्षेत्र बोर्ड) के लिए जिला खेल एवं यूथ अधिकारी एन. सत्यन एरिया के मुताबिक ओवल आल इंचार्ज होंगे। जिला के चारों एसडीएम अपने क्षेत्र के तहत सम्पूर्ण गतिविधियों पर नजर रखेंगे।

chat bot
आपका साथी