दोबारा खाने के पैसे मांगे तो जान से मार देंगे कहकर ढाबा संचालक के सिर में मारी कोल्ड ड्रिक की बोतल

ढाबे पर खाना खाने आए पांच लोगों से जब रुपये मांगे तो इन सभी ने ढाबा संचालक अर्ष को बुरी तरह से पीटा। सिर में कोल्ड ड्रिक की बोतल दे मारी और धमकी दी कि दोबारा खाने के पैसे मांगे तो जान से मार देंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 08:47 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 08:47 AM (IST)
दोबारा खाने के पैसे मांगे तो जान से मार देंगे कहकर ढाबा संचालक के सिर में मारी कोल्ड ड्रिक की बोतल
दोबारा खाने के पैसे मांगे तो जान से मार देंगे कहकर ढाबा संचालक के सिर में मारी कोल्ड ड्रिक की बोतल

जागरण संवाददाता अंबाला : ढाबे पर खाना खाने आए पांच लोगों से जब रुपये मांगे, तो इन सभी ने ढाबा संचालक अर्ष को बुरी तरह से पीटा। सिर में कोल्ड ड्रिक की बोतल दे मारी और धमकी दी कि दोबारा खाने के पैसे मांगे तो जान से मार देंगे। इसके बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आकाश की शिकायत पर माया राम उर्फ जस्सी, हैप्पी व विक्की के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू की है। आकाश ने बताया कि मोहड़ा में उनके पिता सुभाष कुमार दुखेड़ी मोड़ मोहड़ा पर अन्नापूर्णा नाम से ढाबा है। वह भी अपने पिता का काम में हाथ बंटाता है, जबकि उनका छोटा भाई अर्ष भी सहयोग करता है। उन्होंने बताया कि 22 जुलाई की रात को ढाई बजे उनके ढाबे के कारीगर कपूरी का फोन आया कि पांच लोग उनके ढाबे पर खाना खाने के बिल को लेकर मारपीट हुई है। वह अपने ढाबे पर पहुंचा तो देखा कि उसका भाई अर्ष बुरी तरह से घायल है और बेहोश पड़ा है। वह अपने भाई को नागरिक अस्पताल अंबाला कैंट लेकर आया, जिसके बाद उसे ग्रेसियन सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल सेक्टर 69 मोहाली पंजाब लेकर गया। यहां पर डाक्टरों ने अर्ष को उपचार देकर उसे छुट्टी दे दी। अर्ष ने बताया कि रात्रि दो बजे माया राम उर्फ जस्सी व हैप्पी निवासी मोहड़ा व विक्की निवासी गांव करेलां के साथ दो अन्य लड़के (जो दुखेड़ी रोड़ मोहड़ा ठेका पर कारिदे हैं) आए। इन सभी ने ढाबे पर खाना खाया। खाना खिलाने के बाद अर्ष ने जब इनसे बिल मांगा तो गाली गलौज और बहसबाजी करने लगे। मामला बढ़ गया, इन सभी ने अर्ष को बुरी तरह से पीट दिया। इतना ही नहीं ढाबा पर पड़ी कोल्ड ड्रिक की बोतल अर्ष के सिर में मार दी। आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी