कोरोना से महाजंग : पॉजिटिव हैं तो एप से ही अस्पताल में करवा सकते हैं बेड बुक

- अस्पताल बेड मैनेजमेंट व होम आइसोलेशन एप स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने किया लांच

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 07:41 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:05 AM (IST)
कोरोना से महाजंग : पॉजिटिव हैं तो एप से ही अस्पताल में करवा सकते हैं बेड बुक
कोरोना से महाजंग : पॉजिटिव हैं तो एप से ही अस्पताल में करवा सकते हैं बेड बुक

फोटो नंबर :: 34

- अस्पताल बेड मैनेजमेंट व होम आइसोलेशन एप स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने किया लांच

- बेड बुक करवाने के बाद मरीज को तीन घंटे के भीतर अस्पताल में पहुंचकर एडमिट होना होगा

- मरीज का सारा डाटा होगा ऑनलाइन, होम आइसोलेट मरीजों को क्रिटिकल डेज पीरियड में चेक करेगी टीम जागरण संवाददाता, अंबाला:

कोरोना से जंग लड़ने के लिए अब जिला हाईटेक हो गया है। प्रशासन द्वारा तैयार किए गए अस्पताल बेड मैनेजमेंट व होम आइसोलशन एप स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में लांच किया। यह मरीजों को उपचार हासिल करने में आसानी देगा, जबकि कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मरीज अपनी सुविधा के अनुसार अस्पताल का चयन कर बेड बुक करवा सकता है। इसमें मरीज को अस्पताल में बेड बुक करवाए जाने के तीन घंटे के भीतर ही एडमिट होना होगा अन्यथा इसे कैंसल माना जाएगा। इसके साथ ही होम आइसोलेशन मरीजों को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम चेक करेगी। इस एप में जिला के अधिकारी व डाक्टर मरीजों की स्थिति को भी पूरी तरह से मॉनीटर कर सकेंगे। फिलहाल एप को जिला प्रशासन द्वारा जारी वेबसाइट अंबाला.जीओवी.इन के जरिये डाउनलोड किया जा सकता है। इस दौरान डीसी अशोक कुमार, एडीसी प्रीति, एसडीएम अंबाला कैंट सुभाष सिहाग सहित अन्य मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि अभी इसे वेबसाइट पर डाला गया है, जबकि गूगल प्ले स्टोर पर इसे जल्द डाल दिया जाएगा। -इस तरह से बेड कर सकते हैं बुक

कोरोना पॉजिटिव मरीज अब अपनी सुविधा के अनुसार अस्पताल में अपना बेड बुक करवा सकता है। वेबसाइट पर जाकर अंबाला अस्पताल मैनेजमेंट पर क्लिक करना होगा। इसे क्लिक करते ही एक विडो ओपन होगी। इस में अस्पतालों की लिस्ट दी गई है, जिसके साथ ही डाक्टर का नंबर और ईमेल आइडी भी है। इस लिस्ट में अस्पताल में उपलब्ध बेडों की संख्या भी दशायी गई है। यह संख्या उपलब्ध बेडों का पचास प्रतिशत होगी। इस पर क्लिक करते ही एक नई विडो खुलेगी, जहां बेड बुक करने के लिए कॉलम भरने होंगे। इसमें आइसीएमआर की आइडी भरनी होगी, जो कोरोना टेस्ट करवाने के बाद मिली रिपोर्ट में होती है। इसके साथ ही लक्षणों का कॉलम भी भरना है। इस में बेड प्रदान करना है या नहीं, इसका निर्णय ड्यूटी डाक्टर के पास ही होगा। होम आइसोलेट मरीज को पांच बार किया जाएगा चेक

अंबाला में कई कोरोना मरीज होम आइसोलेट हैं। इन मरीजों का क्रिटिकल डेज पीरियड करीब पंद्रह दिनों का है। ऐसे मरीजों को डाक्टर की एक टीम उनके घरों का दौरा करेगी। ऐसे मरीजों के घरों में टीम पांच बार विजिट करेगी। इस दौरान एक क्यूआर कोड दिया जाएगा, जो मरीज के मोबाइल पर होगा या फिर उसे प्रिट दिया जाएगा। टीम इस दौरान मरीज के हेल्थ पैरामीटर चेक करेगी। इस क्यूआर कोड को स्कैन किया जाएगा ताकि यह कन्फर्म हो जाए कि टीम होम आइसोलेट मरीज के घर पहुंची है। -हर मरीज की स्थिति होगी ट्रैक

इस एप में यह व्यवस्था भी की गई है कि मरीज की स्थिति पर डाक्टर व अफसर हर समय नजर रख सकते हैं। इसे तीन श्रेणियों में बांटा गया है। इसके तहत माइल्ड, मॉडरेट व सीवियर कैटेगिरी हैं। मरीज की स्थिति के हिसाब से उसकी स्थित वाली कैटेगिरी का कलर होगा, जिससे डाक्टरों को पता चल जाएगा कि कौन से मरीज का स्वास्थ्य कैसा है। -विज बोले - पूरे प्रदेश के लिए बनाया जाए एप

डीसी अशोक कुमार ने प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को इस एप के बारे में पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे एप कोरोना पॉजिटिव केसों को ट्रैक कर सकता है और मरीज सुविधानुसार अपने लिए अस्पताल में बेड बुक करवा सकता है। इस पर मंत्री बोले, यह एप काफी बेहतर है और हो सकता है कि यह देश में इस तरह का पहला एप हो। उन्होंने इसे प्रदेश स्तर पर एप को तैयार करने के लिए भी निर्देश दिए। -इन अस्पतालों में करवा सकते हैं बेड बुक

कोरोना मरीजों के लिए अस्पतालों में कुल बेडों में से पचास प्रतिशत रखे गए हैं, जिनको बुक कराया जा सकता है। - नागरिक अस्पताल अंबाला कैंट 23 बेड

- नागरिक अस्पताल अंबाला शहर 15 बेड

- एमएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल मुलाना 210 बेड

- मिशन अस्पताल अंबाला शहर 150 बेड

- हीलिग टच अंबाला शहर (निजी एवं पेड) 20 बेड

डेडिकेटिड कोविड केयर सेंटर

- एमएम यूनिवर्सिटी सद्दोपुर - 75 बेड

- एसआरएम कॉलेज भूरेवाला - 100 बेड

कैंसर टर्सरी सेंटर में होंगे 70 बेड

कोरोना मरीजों को लेकर अंबाला कैंट के कैंसर टर्सरी सेंटर को कोविड केयर सेंटर में बदला जा रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग करीब 70 बेड लगाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए गृह मंत्री ने पहले ही निर्देश दिए हैं, जिसके तहत कार्रवाई शुरु हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी