अंबाला कैंट के सभी वार्डों में 20 को होगा वैक्सीनेशन

प्रदेश के गृह शहरी स्थानीय निकाय एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि 20 जून को अंबाला नगर परिषद क्षेत्र के तहत आने वाले सभी वार्डो में वैक्सीन लगाने का कार्य किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:30 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:30 AM (IST)
अंबाला कैंट के सभी वार्डों में 20 को होगा वैक्सीनेशन
अंबाला कैंट के सभी वार्डों में 20 को होगा वैक्सीनेशन

जागरण संवाददाता, अंबाला : प्रदेश के गृह शहरी स्थानीय निकाय एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि 20 जून को अंबाला नगर परिषद क्षेत्र के तहत आने वाले सभी वार्डो में वैक्सीन लगाने का कार्य किया जाएगा। इस कार्य में भाजपा पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित टीमों का सहयोग करते हुए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का काम करेगी।

विज ने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में टीकाकरण बेहद आवश्यक है। टीकाकरण करके कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने का काम किया जा रहा है। जारी प्रयासों के चलते कोरोना की चेन टूट रही हैं। हम सभी को चाहिए कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अपना भरपूर सहयोग दें और सरकारी गाइडलाइन का पालन करें। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में टीकाकरण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

जिले की बात करें तो यहां पर भी वैक्सीनेशन के मामले में अंबाला आबादी के मुताबिक पहले स्थान पर है। 16 जून तक जिले में चार लाख 96 हजार 203 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। इसी कड़ी में अंबाला नगर परिषद के तहत आने वाले वार्डो में विशेष रूप से शिविरों का आयोजन आगामी 20 जून को किया जा रहा है, ताकि जिन लोगों ने यह वैक्सीन नहीं लगवाई है वह भी इन शिविरों का लाभ उठाकर टीकाकरण करवा सकें।

----------- जिले में पांच लाख लोगों को लगी वैक्सीन : डा. सुनिधि

जासं, अंबाला शहर: जिले में वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसमें अभी तक 5 लाख 2 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इस कार्य के तहत पहली डोज के तहत 3 लाख 83 हजार 930 लोगों को वैक्सीनेशन लगी है, जबकि दूसरी डोज के तहत 1 लाख 16 हजार 72 लोगों को वैक्सीनेट किया गया है। इस संबंध में नोडल अधिकारी डा. सुनिधि करोल ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए टीकाकरण करवाना बेहद आवश्यक है। वैक्सीनेशन करवाकर कोरोना संक्रमण के फैलाव से काफी हद तक बचा जा सकता है। लोग भी इस कार्य में भरपूर सहयोग कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी