कोरोना पॉजिटिव मृत महिला का रामबाग श्मशान घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

छावनी के हाउसिग बोर्ड की 51 वर्षीया कोरोना संक्रमित महिला की शनिवार को मुलाना मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 09:04 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 09:04 AM (IST)
कोरोना पॉजिटिव मृत महिला का रामबाग श्मशान घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
कोरोना पॉजिटिव मृत महिला का रामबाग श्मशान घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

जागरण संवाददाता, अंबाला : छावनी के हाउसिग बोर्ड की 51 वर्षीया कोरोना संक्रमित महिला की शनिवार को मुलाना मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। रविवार को शव को सील करके अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सौंप दिया गया। रविवार को दिन के करीब 11 बजे एम्बुलेंस से शव को रामनगर स्थित श्मशान घाट पहुंचाया गया। यहां पर नगर परिषद, श्मशान घाट के कर्मी, पंडित व स्वास्थ्य विभाग की टीम के देखरेख में परिवार के सदस्य ने मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया।

रामबाग स्थित श्मशान घाट में रविवार को कोरोना पॉजिटिव महिला के शव का संस्कार होने के बाद अब प्रबंधन दो दिन तक घाट पर जाने से परहेज करेगा। प्रबंधन के राकेश धवन ने बताया कि कोरोना संक्रमित शव का संस्कार होने के बाद पूरे परिसर को सैनिटाइज किया गया। रविवार को श्मशान घाट और गोशाला प्रबंधन के सदस्य एक साथ शारीरिक दूरी के नियम का पालन करके बैठक करते हैं। ऐसे में मोबाइल पर बात और मैसेज करके तय किया गया कि दो दिन तक प्रबंधन का कोई पदाधिकारी अथवा सदस्य परिसर में प्रवेश करने से परहेज करेगा।

chat bot
आपका साथी