अंबाला में टूट रही कोरोना संक्रमण की चेन लेकिन मृत्यु दर बड़ी चिता

लॉकडाउन में अंबाला में बेशक कोरोना संक्रमण की चेन टूटती दिख रही है लेकिन इसके साथ ही मरीजों की सांसें भी टूट रही हैं। रिकवरी के मुकाबले मृत्यु दर लगातार बढ़ रही है जो चिता का कारण है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 07:30 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 07:30 AM (IST)
अंबाला में टूट रही कोरोना संक्रमण की चेन लेकिन मृत्यु दर बड़ी चिता
अंबाला में टूट रही कोरोना संक्रमण की चेन लेकिन मृत्यु दर बड़ी चिता

जागरण संवाददाता, अंबाला : लॉकडाउन में अंबाला में बेशक कोरोना संक्रमण की चेन टूटती दिख रही है, लेकिन इसके साथ ही मरीजों की सांसें भी टूट रही हैं। रिकवरी के मुकाबले मृत्यु दर लगातार बढ़ रही है, जो चिता का कारण है। दूसरी ओर जिस तरह से कोरोना संक्रमण गांवों की ओर फैला था उससे सरकार अलर्ट हो गई। बड़े पैमाने पर ग्रामीण इलाकों में जांच शुरू की गई है। पॉजिटिव आने वाले मरीजों के लिए भी व्यवस्थाएं बनानी शुरू कर दी गई हैं। ऐसे हालातों में अब लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो चुका है, जो 24 मई तक जारी रहेगा। अंबाला के लिए सबसे बड़ी चिता मृत्यु दर का बढ़ना है, जो लॉकडाउन में भी कम नहीं हुई है। हालांकि राहत भरी बात यह रही है कि लॉकडाउन (महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा) के दूसरे चरण में कोविड पॉजिटिव मरीजों से अधिक संख्या ठीक होने वाले मरीजों की रही है, जिसके कारण इलाज दर में सुधार आया है।

शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आंकड़े भी राहत भरे दिखाई दे रहे हैं। लॉकडाउन से पहले चरण में जहां अंबाला सिटी में 1090 मरीज थे वही दूसरे चरण में कम होकर 769 रह गए। इसी तरह अंबाला शहर में 610 के मुकाबले 483, मुलाना में 236 के मुकाबले 159, नारायणगढ़ में 142 के मुकाबले 107 तथा चौड़मस्तपुर में 669 के मुकाबले 507 कोविड पॉजिटिव मिले हैं।

------------- बराड़ा और शहजादपुर में स्थिति खराब

आंकड़े बताते हैं कि बराड़ा और शहजादपुर में स्थिति अभी खराब है। यहां पर लगातार कोविड मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बराड़ा की बात करें तो लॉकडाउन के पहले चरण में यहां पर 159 कोरोना पॉजिटिव केस आए थे जबकि दूसरे चरण में आंकड़ा बढ़कर 207 हो गया है। दूसरी ओर शहजादपुर की स्थिति में दोनों चरणों में कोई राहत नहीं मिली है। पहले चरण में जहां 355 पॉजिटिव केस थे, वहीं दूसरे चरण में यह आंकड़ा 358 रहा है। ------------- इस तरह समझें कैसे है राहत

- इस वर्ष लॉकडाउन के पहले चरण (3 से 9 मई) में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3261 रही, जबकि इस दौरान 1748 लोग रिकवर हो पाए। इसके अलावा इस अवधि के दौरान 74 लोगों की मौत हो गई। इस अवधि में इलाज दर 81.54 फीसद से गिरकर 78.27 फीसद तक पहुंच गई, जबकि मृत्यु दर 1.22 फीसद से 1.33 फीसद तक बढ़ गई।

- लॉकडाउन के दूसरे चरण (10 से 16 मई) तक जिला में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2590 रही, जबकि रिकवर होने वालों की संख्या 4689 है। इस अवधि के दौरान 61 मौत हुई हैं, जबकि इलाज दर बढ़कर 86.99 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.42 हो गई है।

chat bot
आपका साथी