पुलिस रिमांड में कबूली हत्या की वारदात, लोहे की राड से वार कर उतारा मौत के घाट

संवाद सहयोगी नारायणगढ़ प्रेम प्रसंग के मामले में गांव लालपुर की 26 वर्षीय युवती की बेदर्दी स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Aug 2021 05:39 AM (IST) Updated:Sun, 08 Aug 2021 05:39 AM (IST)
पुलिस रिमांड में कबूली हत्या की वारदात, लोहे की राड से वार कर उतारा मौत के घाट
पुलिस रिमांड में कबूली हत्या की वारदात, लोहे की राड से वार कर उतारा मौत के घाट

संवाद सहयोगी, नारायणगढ़ :

प्रेम प्रसंग के मामले में गांव लालपुर की 26 वर्षीय युवती की बेदर्दी से हत्या के मामले में नारायणगढ़ पुलिस ने आरोपी प्रवीण कुमार जेल भेजा। आरोपी से रिमांड के दौरान पता चला कि आरोपी ने अपनी बहन के सिर पर लोहे की राड से तीन वार किये थे। उसने बदनामी के डर व बहन की हटपन के कारण हत्या करनी पड़ी और कोई मकसद नहीं था।

मृतक के भाई संजीव उर्फ संजू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह चार भाई बहन है। छोटी बहन की शादी हुई थी और उसका एक भाई मंद बुद्धि का है। कोमल सबसे बड़ी बहन थी, उसके माता-पिता की दो साल पहले मौत हो चुकी थी और वह चाचे के पास रह रही थी। कोमल का काफी दिनो से टपरियां गांव के साहिल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था जिसे परिवार के लिए पसंद नहीं करते थे। लेकिन कोमल उससे शादी करवाने के लिये अड़ी थी। घर वालों ने उसे कई बार समझया था और इसी बात को लेकर चाचे का लड़का प्रवीण रंजीश रखने लगा था। कोमल की खून से लथपथ बरामदे में कूलर के पास लाश पड़ी मिली थी। नारायणगढ़ पुलिस ने आरोपी प्रवीण कुमार के खिलाफ धारा 302 आईपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। थाना प्रभारी धूमसिंह ने बताया कि आरोपी प्रवीण कुमार ने रिमांड के दौरान बताया कि उसकी बहन कोमल, सहिल से शादी करने पर अड़ी थी। आरोपित ने रिमांड में बताया कि बदनामी के डर व हटपन के कारण हत्या करनी पड़ी और लोहे की राड बरामद अपने घर से लाया था। तीन वार कोमल के सिर पर किये थे और वह वहीं ढेर हो गई। रिमांड खत्म होने पर उसे स्थानीय अदालत में पेश किया जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

-----------------------

chat bot
आपका साथी