अंबाला शहर के सेक्टर आठ में बनाया जाएगा कांप्लेक्स

अंबाला शहर के सेक्टर आठ के ग्राउंड में जल्द ही कांप्लेक्स नजर आएगा। इसके लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से तैयारी की जा रही है। फिलहाल वर्षो से खाली पड़े ग्राउंड में सड़क बनाने का काम चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 07:02 AM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 07:02 AM (IST)
अंबाला शहर के सेक्टर आठ में बनाया जाएगा कांप्लेक्स
अंबाला शहर के सेक्टर आठ में बनाया जाएगा कांप्लेक्स

अवतार चहल, अंबाला शहर

अंबाला शहर के सेक्टर आठ के ग्राउंड में जल्द ही कांप्लेक्स नजर आएगा। इसके लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से तैयारी की जा रही है। फिलहाल वर्षो से खाली पड़े ग्राउंड में सड़क बनाने का काम चल रहा है। कांप्लेक्स में एससीओ, बूथ, होटल, लाइब्रेरी, नर्सिंग होम, क्लीनिक और टेलीफोन एक्सचेंज बनाए जाएंगे। इसको लेकर विभाग की ओर से हर माह ई-नीलामी करवाई जाएगी।

बता दें कि सेक्टर आठ के ग्राउंड में कांप्लेक्स बनाया जाना है। इसके साइट प्लान को 1994 में ही हरी झंडी मिल गई थी। तब से यह साइट खाली ही पड़ी थी। अब हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से सड़कें, पार्किंग एरिया बनाया जाना है।

-----

इस तरह से कराया जाएगा निर्माण कार्य

कामर्शियल साइट को लेकर 16585.5 वर्ग मीटर एरिया कवर किया जाएगा। जो कि कुल साइट प्लान का 35.36 फीसद है। इसमें से 35.1 फीसद बिक्री योग्य एरिया रहेगा। साइट प्लान के मुताबिक यहां 4950 वर्ग मीटर में 5.5 गुना 25 मीटर के तीन मंजिला 36 एससीओ (शाप कम आफिस) बनाए जाएंगे। वहीं 4840 वर्ग मीटर में 5.5 गुना 22 मीटर के तीन मंजिला 40 एससीओ बनाए जाने हैं। इसके अलावा एक टेलीफोन एक्सचेंज के लिए 25.33 मीटर जो 875 वर्ग मीटर, बोर्ड व कार्पाेरेशन की 12 बिल्डिग के लिए 9.9 गुना 15.92 मीटर हर एक के हिसाब से 1893 वर्ग मीटर जगह रहेगी। पार्क के लिए 40 गुना 118.615 वर्ग मीटर यानि कुल 4744.60 वर्ग मीटर जगह निर्धारित है।

हेल्थ फैकेल्टी के लिए 35 गुना 99.23 वर्ग मीटर यानि 3473.05 वर्ग मीटर जगह रहेगी। मिल्क बूथ के लिए 4 गुना 4 मीटर यानि 16 वर्ग मीटर जगह रखी गई है। 18 होटल बेज के लिए 2475 वर्ग मीटर की जगह साइट प्लान में है। हर होटल बेस 5 मीटर गुना 27.5 मीटर का बनेगा। इसमें 34 बूथ बनाए जाएंगे, यह एक मंजिला ही रहेंगे। ये बूथ 2.75 मीटर गुना 8.25 मीटर के होंगे। पीयूएस यानि 2 पब्लिक यूटिलिटी शाप बनाए जाएंगे, इसमें हरेक 2.75 गुना 8.25 के हिसाब से 771.375 मीटर में बनेंगे। इसके अलावा एक अन्य पीयू बूथ 30.25 वर्ग मीटर में जो 5.5 गुना 5.5 मीटर का रहेगा। इसी तरह एक लाइब्रेरी के लिए 25 गुना 35 मीटर, लाइब्रेरी के लिए 875 वर्ग मीटर जगह तय की हुई है। इसके अलावा एक नर्सिंग होम भी होगा, जो 25 गुना 20 मीटर, 2 क्लीनिक के लिए 25.10 मीटर मतलब 500 वर्ग मीटर।

---- वर्जन

नीलामी होने की मुझे जानकारी नहीं है। यह हेड आफिस से होती है और इसका प्लान जिला योजनाकार विभाग की ओर से किया जाता है।

योगेश्वर, एक्सईएन, एचएसवीपी

chat bot
आपका साथी