सीएम ने किया पार्क एवं व्यायामशालाओं का उद्घाटन

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश में बनी 98 व्यायामशालाओं एवं पार्क का उद्घाटन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 10:06 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 10:06 AM (IST)
सीएम ने किया पार्क एवं व्यायामशालाओं का उद्घाटन
सीएम ने किया पार्क एवं व्यायामशालाओं का उद्घाटन

जागरण संवाददाता, अंबाला : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश में बनी 98 व्यायामशालाओं एवं पार्क का उद्घाटन किया। इनमें अंबाला जिले के गांव उपलाना में बनी पार्क एवं व्यायामशाला भी शामिल है। उद्घाटन के अवसर पर गांव उपलाना में उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौजूद रहे। इससे पूर्व व्यायामशाला प्रांगण में पौधारोपण भी किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेश के सभी 22 जिलों में 110 व्यायामशालाओं एवं पार्को का उद्घाटन होना एक यादगार क्षण है।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने ग्रामीण अंचलों में मिनी स्टेडियम की मांग आमतौर पर रहती है और व्यायामशाला एवं पार्क का निर्माण उसी कड़ी में किया जा रहा है। डीसी अशोक कुमार शर्मा ने गांव उपलाना में नई बनी व्यायामशाला एवं पार्क के उद्घाटन अवसर पर कहा कि यह व्यायामशाला एवं पार्क 2 एकड़ में बनाई गई है, जिस पर 31 लाख 76 हजार राशि खर्च हुई हैं। मौके पर एसडीएम बराड़ा गिरीश कुमार, डीडीपीओ रेणू जैन, बीडीपीओ सुमन कादियान, साहा ब्लॉक समिति के चेयरमैन मोहित शर्मा, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. सतपाल, एसडीओ पंचायतीराज प्रदीप कुमार, सरपंच उपलाना सुखबीर गुर्जर, मेंबर पंचायती राज रोहित गुर्जर, कुलदीप, डीएसपी रजनीश, डीआईओ विनय गुलाटी, नायब तहसीलदार अमित वर्मा, एसएचओ मुलाना नरेंद्र राणा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी