ठेके का दरवाजा बंद कर पिछले गेट से बेच रहे थे शराब, सीएम फ्लाइंग का छापा, चार पर केस

संवाद सहयोगी बराड़ा लॉकडाउन में शराब ठेके को बंद कर पिछले दरवाजे से चोरी छिपे श्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 08:58 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 08:58 AM (IST)
ठेके का दरवाजा बंद कर पिछले गेट से बेच रहे थे शराब, सीएम फ्लाइंग का छापा, चार पर केस
ठेके का दरवाजा बंद कर पिछले गेट से बेच रहे थे शराब, सीएम फ्लाइंग का छापा, चार पर केस

संवाद सहयोगी, बराड़ा : लॉकडाउन में शराब ठेके को बंद कर पिछले दरवाजे से चोरी छिपे शराब बेची जा रही थी। बराड़ा अनाज मंडी के पास इस शराब ठेके पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापा मारा और मौके से 30 पेटी शराब बरामद की है। पुलिस ने इस संबंध में रोहित, प्रदीप उर्फ सोनू, रोहताश ठेकेदार, राजकुमार सेल्समैन के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। यह मामला सीएम फ्लाइंग के एसआइ दिनेश कुमार की शिकायत पर दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि बराड़ा अनाज मंडी गेट के पास शराब ठेका है। इस शराब ठेके के पिछले दरवाजे से शराब अन्य दो ठेकों को बेची जा रही है। इसी ठेके पर गाड़ी लोड हो रही है। इस सूचना को पुख्ता किया गया, जबकि इसी दौरान एक गाड़ी बराड़ा से दहियामाजरा आती दिखी। उसे रोक कर चैक किया, तो उसमें से 30 पेटी देसी शराब बरामद हुई है। उनसे इस शराब के दस्तावेज मांगे, जो वे नहीं दिखा सके। डीईटीसी अंबाला आलोक पासी ने बताया कि विभाग की टीम के द्वारा अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के मकसद से नियमित रूप से चैकिग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत आज मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम के इंचार्ज दिनेश कुमार के साथ कार्रवाई की। टीम में एटीओ आत्मा सिंह, इंस्पेक्टर राम प्रकाश, सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार, ड्राईवर लाभ सिंह शामिल रहे। गाड़ी को जब्त कर पुलिस थाने में खड़ी कर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी