शहर के नागरिक अस्पताल में ही शारीरिक दूरी के टूटे नियम

शहर के सिविल अस्पताल में सोमवार को पंजीकरण काउंटरों पर मरीजों और तीमारदारों की भारी भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान लोगों ने तो शारीरिक दूरी को लेकर लापरवाही का परिचय दिया ही साथ ही अस्पताल प्रशासन द्वारा भी व्यवस्था बनाने के लिए उचित इंतजाम नहीं किये गए। यहां तक की कुछ लोगों ने मास्क भी नहीं पहन रखे थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 09:08 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 09:08 PM (IST)
शहर के नागरिक अस्पताल में ही शारीरिक दूरी के टूटे नियम
शहर के नागरिक अस्पताल में ही शारीरिक दूरी के टूटे नियम

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर: शहर के सिविल अस्पताल में सोमवार को पंजीकरण काउंटरों पर मरीजों और तीमारदारों की भारी भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान लोगों ने तो शारीरिक दूरी को लेकर लापरवाही का परिचय दिया ही साथ ही अस्पताल प्रशासन द्वारा भी व्यवस्था बनाने के लिए उचित इंतजाम नहीं किये गए। यहां तक की कुछ लोगों ने मास्क भी नहीं पहन रखे थे। कोविड-19 के नए वेरियेंट ओमिक्रोन से जन स्वास्थय की सुरक्षा पर खतरा एक बार फिर से मंडराने लगा है तो वहीं दूसरी ओर सिविल अस्पताल प्रशासन की गंभीरता गायब है। सिविल अस्पताल के पंजीकरण काउंटरों पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में इलाज के लिए पहुंच रहे बीमार और उनके तीमारदार खतरे से अंजान हैं और दो गज की दूरी का पालन भी नहीं कर रहे हैं। न ही तय स्थान पर बनाये गए घेरों में खड़े हो रहे हैं। इससे एक दूसरे के संपर्क में आकर बीमार होने का खतरा बढ़ गया है। -------------------------

लाइन को व्यवस्थित करने के नहीं है इंतजाम लंबी लाइन और एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ के कारण पैदा हो रही अव्यवस्था को दूर करने के लिए कांउटरों पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा लाइन को व्यवस्थित नहीं किया जा रहा है जिस कारण लोगों को रोगमुक्त होने की बजाय रोगयुक्त होने का खतरा बन रहा है आरटीपीसीआर जांच में हुआ इजाफा

कोरोना के प्रारंभिक लक्षण उभरने पर अस्पताल में आरटीपीसीआर जांच के सैंपल देने के लिए आने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो गया है। सोमवार को 50 से अधिक लोगों ने जांच कराई जबकि पहले यह आंकड़ा प्रतिदिन 30 से 40 लोगों का ही था।

chat bot
आपका साथी