भोपाल में 68 इंजीनियरिग रेजिमेंट से जांच कर लौटी सीआइए

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ को भारतीय सेना की अहम जानकारियां देने के आरोपित गांव कोड़वा खुर्द के रोहित को भोपाल लेकर गई सीआइए नारायणगढ़ की टीम बुधवार को लौट आई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 07:20 AM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 07:20 AM (IST)
भोपाल में 68 इंजीनियरिग रेजिमेंट से जांच कर लौटी सीआइए
भोपाल में 68 इंजीनियरिग रेजिमेंट से जांच कर लौटी सीआइए

संवाद सहयोगी, शहजादपुर : पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ को भारतीय सेना की अहम जानकारियां देने के आरोपित गांव कोड़वा खुर्द के रोहित को भोपाल लेकर गई सीआइए नारायणगढ़ की टीम बुधवार को लौट आई। सीआइए की टीम ने रेजिमेंट के अधिकारियों से बातचीत की और कुछ जरूरी कागजात भी लिए। सीआइए का कहना है कि कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। आरोपित से पूछताछ जारी है।

रोहित भोपाल में सेना की 68 इंजीनियरिग रेजिमेंट में तैनात था और छुट्टियों में घर आया था। पुलिस ने आर्मी इंटेलिजेंस से मिले इनपुट के आधार पर उसे कोड़वा खुर्द से गिरफ्तार किया था। आरोपित फेसबुक के माध्यम से यूके की एक युवती के संपर्क में आया था। युवती आइएसआइ के लिए काम करती है। सेना की फोटो और मूवमेंट शेयर करने के एवज में हवलदार रोहित के खाते में रुपये भी आए हैं। सीआइए ने रोहित के पास से पांच मोबाइल जब्त किया था। इन मोबाइलों से डाटा डिलीट है। मोबाइल से डाटा रिकवर करने के लिए इसे पंचकूला के लैब भेजा गया है।

सीआइए का कहना है कि आरोपित रोहित से पूछताछ जारी है कि उसने और किसे-किसे भारतीय सेना की जानकारियां भेजी हैं।

---------------- चोरी का आरोपित एक दिन के रिमांड पर

जासं, अंबाला शहर : थाना अंबाला शहर पुलिस ने चोरी के आरोपित जगनदीप सिंह उर्फ छिदा निवासी गांव सारंगपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपित को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसका एक दिन का रिमांड मंजूर हुआ है। शिकायतकर्ता धर्मपाल सिंह निवासी मोती नगर ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि 8 अक्टूबर 2021 को कोर्ट परिसर शहर से किसी ने उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है।

chat bot
आपका साथी