एक घंटे तक रेकी करने के बाद बाइक लेकर भाग रहे युवक को पकड़ा

बाइक चोर किस तरह से वारदात को अंजाम देते हैं वह रविवार को सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिस तरह से युवक बाइक चोरी करने की तैयारी करके आया था उससे साफ है कि ये गिरोह में काम करते हैं ताकि दूसरे लोग आसपास नजर रखें। रविवार को इसी में चूक हुई और आरोपित लोगों के हत्थे चढ़ गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Aug 2021 06:45 AM (IST) Updated:Mon, 30 Aug 2021 06:45 AM (IST)
एक घंटे तक रेकी करने के बाद बाइक लेकर भाग रहे युवक को पकड़ा
एक घंटे तक रेकी करने के बाद बाइक लेकर भाग रहे युवक को पकड़ा

संवाद सहयोगी, शहजादपुर (अंबाला) : बाइक चोर किस तरह से वारदात को अंजाम देते हैं वह रविवार को सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिस तरह से युवक बाइक चोरी करने की तैयारी करके आया था उससे साफ है कि ये गिरोह में काम करते हैं ताकि दूसरे लोग आसपास नजर रखें। रविवार को इसी में चूक हुई और आरोपित लोगों के हत्थे चढ़ गया। लोगों ने आरोपित को काबू कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर थाने ले आई है।

शहजादपुर बस स्टैंड के पास प्रवीण कुमार की फ्रूट शाप है। उसने दुकान के पास सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं। उसके बेटे की बाइक दुकान के बाहर खड़ी थी। शाम के समय एक युवक आया और कुछ केले खरीदे। कुछ देर तक वह वहीं मंडराता रहा। इसी दौरान वह उसके बेटे की बाइक पर भी बैठा और कुछ समय बाद उतर गया। दुकान पर बैठकर ही उसने केले भी खाए। इतने में लोगों को आभास हो गया कि हो सकता है कि यह युवक किसी वारदात को अंजाम दे। युवक ने अपने गले में कपड़ा डाला और मुंह को भी थोड़ा ढका था। वह काफी देर तक इधर-उधर आजा जाता रहा ताकि वह बाइक चोरी करने का समय मिले और बाइक लेकर फरार हो जाए।

-------------

दो और लोग थे शातिर के साथ

लोगों ने बताया कि जो युवक बाइक चोरी करने के लिए आया था, उसके साथ दो और युवक थे, जो अपनी बाइक पर बैठे थे। युवक ने बाइक का ताला भी इस दौरान खोल लिया। करीब एक घंटे के बाद युवक बाइक पर बैठा और स्टार्ट करके जाने लगा तो चौकस लोगों ने उसे दबोच लिया और जमकर धुनाई की। पकड़े गए युवक के दो अन्य साथी यह देख फरार हो गए। लोगों ने इसकी जानकारी शहजादपुर थाना को दी।

-------------

पुलिस ने किया केस दर्ज

शहजादपुर थाना पुलिस ने अमित कुमार निवासी शहजादपुर माजरा की शिकायत पर केस दर्ज किया है। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम कुलबीर सिंह निवासी गांव सलौला बताया, जबकि उसके साथ लाडी अमन शामिल थे। पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।

chat bot
आपका साथी