स्वच्छता का संदेश देने के लिए कैडेटों ने एकत्र की पोलिथीन और बोतलें

जीएमएन कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने आर्मी पब्लिक स्कूल के कैडेटों के साथ सुबह प्लास्टिक की बोतलें और पोलिथिन और अन्य चीजें एकत्रित कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। कैडेटों के इस कार्य के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजपाल सिंह और आर्मी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉ. परमजीत सिंह ने कैडेटों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया तथा इसके लिए शपथ दिलाई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 06:30 AM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 06:30 AM (IST)
स्वच्छता का संदेश देने के लिए कैडेटों ने एकत्र की पोलिथीन और बोतलें
स्वच्छता का संदेश देने के लिए कैडेटों ने एकत्र की पोलिथीन और बोतलें

जागरण संवाददाता, अंबाला : जीएमएन कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने आर्मी पब्लिक स्कूल के कैडेटों के साथ सुबह प्लास्टिक की बोतलें और पोलिथिन और अन्य चीजें एकत्रित कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। कैडेटों के इस कार्य के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजपाल सिंह और आर्मी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉ. परमजीत सिंह ने कैडेटों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया तथा इसके लिए शपथ दिलाई। यह कार्यक्रम कैप्टन एसएस नैन, एनसीसी आफिसर, जीएमएन कॉलेज तथा अशीष कुमार, एनसीसी आफिसर, आर्मी पब्लिक स्कूल के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। जीएमएन कॉलेज की छात्रा गगनजोत गिल ने नेपाल में 13वें साउथ एशियन गेम्स 2019 में ताईक्वांडो प्रतियोगिता में सिलवर मेडल जीतकर देश और कॉलेज का मान बढ़ाया है। शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रो. ब्रजेश गुप्ता ने बताया कि साउथ एशियन गेम्स 2019 काठमांडु नेपाल में चल रही है। उसमें 62 किलोग्राम वर्ग में गगनजोत गिल ने ताईक्वांडो में अपने प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ते हुए सिलवर मेडल प्राप्त किया है।

chat bot
आपका साथी