अनलॉक-4 में धीरे-धीरे चलने लगा कारोबार

अनलॉक-4 में कारोबार धीरे-धीरे बढ़ रहा है। पहले की अपेक्षा बाजारों में ग्राहकों की संख्या बढ़ रही है। लेकिन लोगों में आज भी कोरोना का भय है। जिसके चलते वह खरीददारी करने से परहेज कर रहे है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 07:55 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 07:55 AM (IST)
अनलॉक-4 में धीरे-धीरे चलने लगा कारोबार
अनलॉक-4 में धीरे-धीरे चलने लगा कारोबार

जागरण संवाददाता, अंबाला : अनलॉक-4 में कारोबार धीरे-धीरे बढ़ रहा है। पहले की अपेक्षा बाजारों में ग्राहकों की संख्या बढ़ रही है। लेकिन लोगों में आज भी कोरोना का भय है। जिसके चलते वह खरीददारी करने से परहेज कर रहे है। सर्राफा बाजार, बजाजा बाजार, राम बाजार, गुड मंडी, दाल मंडी, चौड़ा बाजार, बर्तन बाजार आदि स्थानों पर ग्राहकों की संख्या बढ़ रही है। प्रोविजनल स्टोर, कपड़ा, आभूषण, रेस्टोरेंट, मिठाई की दुकानों पर भी लोग जाने लगे है। लेकिन कारोबारियों का कहना है कि पहले की अपेक्षा बाजार सही होने लगा है। लेकिन समय को बढ़ाया जाए तो और भी बेहतर हो सकता है। अनलॉक-5 की नई गाइड लाइन में बाजारों का समय बढ़ाकर 8 बजे तक किया जाए। ताकि दूर-दराज का ग्राहक शाम को आसानी से खरीददारी कर सकें।

---------- फेस्टिवल सीजन में अच्छे कारोबार की उम्मीद

अक्टूबर में त्योहारों का सीजन शुरू होने जा रहा है। इस फेस्टिवल सीजन में कारोबारी भी तमाम उम्मीदें लेकर बैठे है। क्योंकि गर्मियों का सीजन बिल्कुल खराब हो गया। लेकिन अब दीवाली सीजन को लेकर अच्छे कारोबार की उम्मीद है। लेकिन ग्राहकों में कोरोना का भय है। इसलिए अभी ग्राहक कम निकल रहा है। ऑनलाइन शॉपिग से खरीददारी करने लगा है। ------------ फोटो: 47

पहले की अपेक्षा ग्राहक घर से बाजारों में आने लगा है। लेकिन अभी कारोबार को संभलने में अभी समय लगेगा। क्योंकि लोगों में कोरोना का भय अधिक है। अनलॉक-5 में नई गाइड लाइन में अगर बाजारों का टाइम 8 बजे कर दे तो बेहतर होगा।अजय गुलाटी, प्रधान सदर यूनियन

---------

फोटो: 48

सर्राफा कारोबार लंबे समय के पीछे चला गया है। पहले की अपेक्षा रोजाना चार-पांच ग्राहक आने लगे है। जब तक कोरोना रहेगा कारोबार प्रभावित होगा। सर्दियों के सीजन में कुछ अच्छे कारोबार होने की उम्मीद है। लेकिन अभी आगे का कुछ पता नहीं क्या होगा।

शीशपाल भोला, स्वर्णकार संघ

chat bot
आपका साथी