ब्लैक फंगस का नहीं मिला मरीज, एडवांस में एंटी फंगल दवा की डिमांड भेजी

जागरण संवाददाता अंबाला शहर अंबाला में अभी तक ब्लैक फंगस का मरीज नहीं मिले हैं। इसके ब

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 05:13 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 05:13 AM (IST)
ब्लैक फंगस का नहीं मिला मरीज, एडवांस में एंटी फंगल दवा की डिमांड भेजी
ब्लैक फंगस का नहीं मिला मरीज, एडवांस में एंटी फंगल दवा की डिमांड भेजी

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : अंबाला में अभी तक ब्लैक फंगस का मरीज नहीं मिले हैं। इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। साथ ही मुख्यालय से एंटी फंगल दवा के लिए एडवांस में डिमांड भेज दी है, ताकि ब्लक फंगस के मरीज मिलने में इलाज में देरी न हो सके। बता दें कि प्रदेश में ब्लैक फंगस के मरीज मिलने लगे हैं। इस पर मुख्यालय ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने के आदेश दिए है कि ब्लैक फंगस के मरीज मिलने पर इलाज में देरी न की जाए। इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यालय से एंटी फंगस दवा भी डिमांड भी भेज दी है। कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाली लोगों में ब्लैक फंगस की बीमारी मिलती है, जिन लोगों की प्रतिरोधक

क्षमता कमजोर हो जाती है।

इस संबंध में नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. राजेश ने बताया कि अभी तक कोई ब्लक फंगस का मरीज नहीं मिला है। इससे पहले ही स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों के लिए एंटी फंगस दवा के लिए डिमांड भेज दी है। हालांकि स्टोर में एंटी फंगस दवा हैं, लेकिन एडवांस में भी मंगाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी