1600 मीटर दौड़ में भानूप्रताप और 800 मीटर में काका दौड़े सबसे तेज

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एथलीट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 800 मीटर दौड में काका प्रथम रहा। संवाद सहयोगी बराड़ा कारगिल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 08:45 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 08:45 AM (IST)
1600 मीटर दौड़ में भानूप्रताप और 800 मीटर में काका दौड़े सबसे तेज
1600 मीटर दौड़ में भानूप्रताप और 800 मीटर में काका दौड़े सबसे तेज

-कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एथलीट प्रतियोगिता का आयोजन

संवाद सहयोगी, बराड़ा : कारगिल विजय दिवस के अवसर पर समाजसेवी समाजसेवी केएल सैनी व वेद प्रकाश छीब्बर की अध्यक्षता में सरकपुर खेल स्टेडियम में एथलीट प्रतियोगिता आयोजित हुई। कोच अमन शर्मा एवं नितिन बावा की देखरेख में युवाओं के बीच 400, 800 एवं 1600 मीटर दौड़ करवाई गई। मुख्यातिथि के तौर पर हलका मुलाना के विधायक वरुण चौधरी ने शिरकत की। चौधरी ने कहा कि युवा वर्ग देश का भविष्य और अपार उर्जा का स्रोत हैं। उनके प्रतिभा को निखारकर हम एक सकारात्मक दिशा प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं पर ही देश का भविष्य निर्भर है और आज हमारे युवाओं को आत्मनिर्भर बनने की बहुत जरूरत है। अमन शर्मा ने युवाओं को खेलकूद के लिए प्रेरित किया और कहा कि खेल से शरीर की इम्युनिटी बढ़ती है। इस मौके पर टीम के वरिष्ठ सदस्य वेद प्रकाश, नंद लाल मुलाना, दिनेश मंगला, हरमिद्र सिंह, सुनील कुमार, रवि कुमार, पीयूष गोयल, शुभम सैनी, राजेश कुमार, नितिन बराड़ा आदि मौजूद रहे।

ये रहे प्रतियोगिता के परिणाम

400 मीटर की दौड़ में रजत बराड़ा प्रथम, कमल सोहाना द्वितीय व लवकेश अधोई ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर की दौड़ में काका सोहाना ने प्रथम स्थान, रोहित सोहाना ने द्वितीय स्थान एवं जस्सी मुलाना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1600 मीटर की दौड़ में भानुप्रताप मुलाना ने प्रथम स्थान, भूपिद्र मुलाना ने द्वितीय व चौधरी मुलाना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वरूण चौधरी व केएल सैनी ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को 2100, 1100 एवं 700 रुपये देकर सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी