चार किलोमीटर मैराथन दौड़ में भानु व भारती प्रथम

नशा उन्मूलन को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा जिला युवा विकास संगठन व लक्ष्य फाउंडेशन पुनर्वास केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में चार किलोमीटर की मैराथन का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 08:02 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 08:02 PM (IST)
चार किलोमीटर मैराथन दौड़ में भानु व भारती प्रथम
चार किलोमीटर मैराथन दौड़ में भानु व भारती प्रथम

संवाद सहयोगी, बराड़ा: नशा उन्मूलन को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा जिला युवा विकास संगठन व लक्ष्य फाउंडेशन पुनर्वास केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में चार किलोमीटर की मैराथन का आयोजन किया गया। नशे के खिलाफ निकाले जाने वाली मैराथन को लेकर जोश था कि सात बजे से ही युवा युवती व कर्मचारी मैराथन स्थल पर उपस्थित थे। संगठन सदस्य व कोच विनोद राणा, अमन शर्मा, अमनदीप कौर, बराड़ा खंड प्रधान साहब सिंह, प्रतीक शर्मा, रमन सैनी, मदन धीमान बलजिदर कुमार, हरजिदर बिट्टू आदि के नेतृत्व में वरिष्ठ नागरिक युवा, युवतियां व पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे।

मैराथन से पूर्व आयोजक एसएचओ बराड़ा शैलेंद्र कुमार व संगठन प्रधान तरुण कौशल व संदीप ने भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को नशे के खिलाफ समाज को जागरूक करने की शपथ दिलवाई। मैराथन को मुख्य अतिथि डीएसपी बराड़ा रजनीश कुमार, नोडल आफिसर राजेश कुमार, हन्नी पाहवा ,सरदार सुखदेव सिंह नंबरदार, पिटू राणा ,हरजिदर सिंह आदि ने झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन महाराणा प्रताप चौक से शुरू होकर रेलवे स्टेशन से होती हुई आर्मी कैंटीन पहुंची तथा वहां से वापस सामुदायिक केंद्र से होती हुई महाराणा प्रताप चौक पर समाप्त हुई।

मैराथन में पुरुष वर्ग में भानु मुलाना प्रथम, वरुण दहिया माजरा द्वितीय, रितेश कुमार बुडयि़ा तृतीय, रमन सिबला चतुर्थ व जसप्रीत पांचवें स्थान पर रहे। इन विजेताओं को नकद राशि दी गई जबकि मोनू, रमन, रोहित, करण, साहिल को सांत्वना पुरस्कार के रूप में मेडल प्रदान किया गया। महिला वर्ग में भारती थंबड़ प्रथम, पलकी द्वितीय तथा जया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन्हें भी आयोजकों ने नकद राशि देकर सम्मानित किया। 14 वर्ष से नीचे वर्ग में नवदीप भोगपुर, पंकज थंबड़, अजय फाक्सा, प्रियांशु सरकपुर, अमन दहिया माजरा को भी नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया। रायल जिम बराड़ा द्वारा भी 10 प्रतिभागियों को जिम बैग देकर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर कोच विनोद राणा अमन शर्मा और अमनदीप कौर को भी समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी