बार एसोसिएशन चुनाव : नामांकन भरने के बाद जांच पूरी, आज ले सकते हैं वापस

बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर सोमवार नामांकन पत्र भरने के साथ-साथ जांच की प्रकिया पूरी हो गई है। अब इसमें मंगलवार को नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे। फिलहाल इस चुनावी मैदान में प्रधान समेत सेक्रेटरी व ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर तीन-तीन उम्मीदवार मैदान में हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 09:03 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 09:03 PM (IST)
बार एसोसिएशन चुनाव : नामांकन भरने के बाद जांच पूरी, आज ले सकते हैं वापस
बार एसोसिएशन चुनाव : नामांकन भरने के बाद जांच पूरी, आज ले सकते हैं वापस

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर सोमवार नामांकन पत्र भरने के साथ-साथ जांच की प्रकिया पूरी हो गई है। अब इसमें मंगलवार को नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे। फिलहाल इस चुनावी मैदान में प्रधान समेत सेक्रेटरी व ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर तीन-तीन उम्मीदवार मैदान में हैं। हालांकि नामांकन पत्र वापस लेने के बाद तय हो पाएगा कि चुनावी मैदान में कौन कौन टिकता है। बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवारों ने मेहनत करनी शुरू कर दी है। जिसमें उम्मीदवार जहां हर वकील के चैंबर में पहुंच कर वोट की अपील कर रहे हैं, वह शाम के समय ग्रुप में वकीलों के घर जाकर भी वोट मांग रहे हैं। वहीं सोमवार चुनाव को लेकर प्रकिया चलती रही। जिसमें वकीलों के ड्यूज भरे गए और वोट बनाए जाने का काम जारी रहा। अभी तक बार एसोसिएशन के चुनाव में पदाधिकारियों समेत कुल 19 लोग उतरे हैं। बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर वकीलों ने अपनी तैयारी कर ली है। 1 दिसंबर से ही नामांकन प्रकिया शुरू हो गई थी। जिसमें 1 से 4 दिसंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाने थे, लेकिन बाद 6 दिसंबर तक राहत दे दी गई थी। वहीं जांच के लिए भी 6 दिसंबर का ही दिन निर्धारित कर दिया गया था। इसके बाद 7 दिसंबर को नामांकन पत्र वापस लिये जाएंगे और 17 दिसंबर को चुनाव होगा।--------- -इन्होंने दाखिल किए हैं नामांकन पत्र

प्रधान पद के लिए रमन कुमार शर्मा, शिव कुमार मारकंडेय और दिलबाग सिंह। उपप्रधान पद के लिए दर्शन कुमार और शिव कुमार। सेक्रेटरी पद के लिए सुनील जैन, संजीव कुमार और सचिन कुमार। ज्वाइंट सेक्रेटरी पद के लिए विकास चंद राठी, मनीष गोयल और दीपक कुमार। कोषाध्यक्ष पद के लिए दीपक मंगवाना और राजेश अत्री। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर गौरव शर्मा, अनमोल जैन, गोपाल कृष्ण गुप्ता, मोहन चंद चौहान, आदेश वर्मा और संजना ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

chat bot
आपका साथी