पानी के बिल की वसूली के लक्ष्य में पिछड़ा पब्लिक हेल्थ, 40 लाख कम वसूली की

जागरण संवाददाता अंबाला शहर पब्लिक हेल्थ विभाग पानी के बिल की वसूली के लक्ष्य पूरा करने मे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 10:38 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 10:38 AM (IST)
पानी के बिल की वसूली के लक्ष्य में पिछड़ा पब्लिक हेल्थ, 40 लाख कम वसूली की
पानी के बिल की वसूली के लक्ष्य में पिछड़ा पब्लिक हेल्थ, 40 लाख कम वसूली की

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : पब्लिक हेल्थ विभाग पानी के बिल की वसूली के लक्ष्य पूरा करने में पिछड़ गया है। मार्च 2021 तक तीन करोड़ 21 लाख रुपये की वसूली का लक्ष्य पूरा करना था, जबकि 2 करोड़ 82 लाख रुपये की वसूली की गई। इसलिए पब्लिक हेल्थ विभाग करीब 40 लाख रुपये कम की वसूली कर सका। बता दें कि पब्लिक हेल्थ विभाग मॉडल टाउन, न्यू शिवालिक कालोनी, कोर्ट रोड, जगाधरी गेट, हरि पैलेस रोड, कपड़ा मार्केट, कंच घर, नहान हाउस आदि में पानी की आपूर्ति की जाती है। इसके लिए पब्लिक हेल्थ विभाग के 21 बूस्टर और करीब 55 ट्यूबवेल से लोगों के घरों में पानी की आपूर्ति की जाती है। शहर में पब्लिक हेल्थ विभाग के करीब 44 हजार उपभोक्ता हैं। इसमें कुछ उपभोक्ता नियमित पानी का बिल जमा नहीं करते हैं। इस वजह से मुख्यालय से पानी के बकाया वसूली के लिए 3 करोड 21 लाख रुपये वसूली का लक्ष्य मिला था। इसके लिए पब्लिक हेल्थ विभाग ने पानी के बिल की वसूली के लिए कैंप भी लगाए, ताकि लक्ष्य पूरा हो सके। इसके बाद भी मार्च तक 2 करोड़ 82 लाख रुपये की वसूली की है, जो लक्ष्य से कम रही है। इस संबंध में एसडीओ जितेन्द्र सिंह ने बताया कि मार्च तक पब्लिक हेल्थ विभाग ने 2 करोड़ 82 लाख रुपये की वसूली की है, जबकि लक्ष्य ज्यादा का मिला था। दो नए नलकूप लगाए जाएंगे

शहर के रतनगढ़ और मंडोर गांव में गर्मी में लोगों को पानी का संकट नहीं होगा। यहां पर नए नलकूप लगाने का काम किया जाएगा। इसके लिए मुख्यालय से दो नए नलकूप लगाने के लिए मंजूरी मिल चुकी है। पब्लिक हेल्थ जल्द ही नलकूप लगाने का काम शुरू करेगा। इसके बाद लोगों की पानी की समस्या दूर हो जाएगी। अभी दोनों गांव में नलकूप नहीं होने से लोगों के घरों में पानी का संकट बना है।

chat bot
आपका साथी