कोर्ट परिसर में वीवीपैट पर लगाया जागरूकता कैंप

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण मतदाताओं को वीवीपैट पर जागरूक कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Apr 2019 07:30 AM (IST) Updated:Fri, 26 Apr 2019 07:30 AM (IST)
कोर्ट परिसर में वीवीपैट पर लगाया जागरूकता कैंप
कोर्ट परिसर में वीवीपैट पर लगाया जागरूकता कैंप

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण मतदाताओं को वीवीपैट पर जागरूक कर रही है। प्राधिकरण के माध्यम से कोर्ट परिसर में लगाए गए छह दिवसीय जागरूकता कैंप में बृहस्पतिवार को भी कोर्ट परिसर में आने वाले लोगों को मतदान का डेमो दिया। प्राधिकरण से संबंधित कर्मियों ने इस दौरान प्रदर्शित वीवीपैट व ईवीएम के माध्यम से समझाया कि कैसे वह अपनी वोट डालने के बाद अगले सात सेकेंड तक वीवीपैट पर देख सकते हैं कि मतदान किस प्रत्याशी के पक्ष में हुआ है। इस दौरान आने वाले लोगों को मतदान के लिए जागरूक भी किया गया। कर्मियों ने लोकतंत्र में मतदान के महत्व बारे भी बताया।

chat bot
आपका साथी