आंगनबाड़ी केंद्रों पर शिविर लगाकर किया वोट के लिए जागरूक

कस्बे की सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर मतदाता जागरूकता शिविर लगाया गया। इसमें महिला मतदाताओं विशेष तौर पर नई सूची में पहली बार शामिल हुई महिला मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 08:30 AM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 08:30 AM (IST)
आंगनबाड़ी केंद्रों पर शिविर लगाकर किया वोट के लिए जागरूक
आंगनबाड़ी केंद्रों पर शिविर लगाकर किया वोट के लिए जागरूक

संवाद सहयोगी, शहजादपुर : कस्बे की सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर मतदाता जागरूकता शिविर लगाया गया। इसमें महिला मतदाताओं विशेष तौर पर नई सूची में पहली बार शामिल हुई महिला मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान बताया गया कि मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है। वोट हमारा अधिकार है जोकि केवल लोकतंत्र से ही मिलता है। हमारे एक वोट से पूरी सरकार बदल सकती है। इसीलिए बिना किसी लालच और बहकावे में आकर साफ और अच्छी छवि के व्यक्ति को वोट देकर लोकतंत्र को मजबूत करें। इसके साथ-साथ सभी से आह्वान किया गया कि वह खुद भी वोट करने जाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें ताकि शत प्रतिशत वोट के लक्ष्य को हासिल किया जा सके।

chat bot
आपका साथी