काल करने के लिए सिपाही से मांगा मोबाइल और भाग गया, नेट बैंकिग से उड़ा दिए 28 हजार

मदद के लिए सेना के सिपाही द्वारा अनजान को मोबाइल फोन देना महंगा पड़ गया। शाति मोबाइल लेकर तो भाग गया साथ ही नेटबैंकिग से उसके खात से 28 हजार 700 रुपये उड़ा दिए। घटना बारह सितंबर 2021 की है। एक अन्य मामले में एक शातिर चलती ट्रेन से महिला का पर्स चुराकर फरार हो गया। जीआरपी ने दो अलग-अलग मामले दर्ज करके कार्रवाई शुरू की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 09:13 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 09:13 PM (IST)
काल करने के लिए सिपाही से मांगा मोबाइल और भाग गया, नेट बैंकिग से उड़ा दिए 28 हजार
काल करने के लिए सिपाही से मांगा मोबाइल और भाग गया, नेट बैंकिग से उड़ा दिए 28 हजार

जागरण संवाददाता, अंबाला : मदद के लिए सेना के सिपाही द्वारा अनजान को मोबाइल फोन देना महंगा पड़ गया। शाति मोबाइल लेकर तो भाग गया साथ ही नेटबैंकिग से उसके खात से 28 हजार 700 रुपये उड़ा दिए। घटना बारह सितंबर 2021 की है। एक अन्य मामले में एक शातिर चलती ट्रेन से महिला का पर्स चुराकर फरार हो गया। जीआरपी ने दो अलग-अलग मामले दर्ज करके कार्रवाई शुरू की है।

रिपन घोष निवासी तोपखाना अंबाला कैंट ने बताया कि वह 65 इंजीनियर रेजीमेंट तोपखाना अंबाला कैंट में सिपाही के पद पर तैनात है। उन्होंने बताया कि बारह सितंबर को वह अबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर था। इसी दौरान एक व्यक्ति आया और उसने कहा कि उसे एक काल करनी है, लेकिन उसका मोबाइल काम नहीं कर रहा। इसी पर उसने मदद के लिए अपना मोबाइल फोन इस व्यक्ति को दे दिया। व्यक्ति काल करने लगा और मौका पाकर फरार हो गया। उसने पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं आया। इसी मोबाइल नंबर में कुछ व्यक्तिगत जानकारियां भी थीं। इसी के सहारे इस शातिर ने उसकी नेटबैंकिग का इस्तेमाल कर उसके खात से 28 हजार 700 रुपये निकाल लिए। जीआरपी ने केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

उधर, एक अन्य मामले में शातिर एक महिला का पर्स चोरी का चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गया। शिकायत में बिकाश कमलेश गांगुली निवासी आनंद नगर जीबी रोड ठाणे पश्चिम, महाराष्ट्र ने बताया कि वह गाड़ी संख्या 08237 निजामुद्दीन से अमृतसर के कोच नंबर बी-4 में पत्नी के साथ यात्रा कर रहा था। यह गाड़ी जब अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन के नजदीक पहुंची, तो धीमी हो गई। उसकी पत्नी सो रही थी कि इसी दौरान एक युवक ने उसका पर्स चुराया और चलती ट्रेन से कूद गया। बैग में मोबाइल, तीन कीमती घड़ियां, सोने के जेवरात, हीरे की दो अंगूठियां, 14 हजार रुपये कैश सहित अन्य जरूरी कागजात थे। जीआरपी ने केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी