टैलेंट हंट में कलाकारों ने बिखेरे कला के रंग

अंबाला कैंट के आर्य ग‌र्ल्स कालेज में शुक्रवार को यूथ क्लब की ओर से प्रतिभा अन्वेषण (टैलेंट हंट) कार्यक्रम का आयोजन किया। छात्राओं ने मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन किया। मौजूद कालेज स्टाफ व अन्य ने तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 07:17 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 07:17 PM (IST)
टैलेंट हंट में कलाकारों ने बिखेरे कला के रंग
टैलेंट हंट में कलाकारों ने बिखेरे कला के रंग

जागरण संवाददाता, अंबाला : अंबाला कैंट के आर्य ग‌र्ल्स कालेज में शुक्रवार को यूथ क्लब की ओर से प्रतिभा अन्वेषण (टैलेंट हंट) कार्यक्रम का आयोजन किया। छात्राओं ने मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन किया। मौजूद कालेज स्टाफ व अन्य ने तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया। छात्राओं ने भाषण, कविता पाठ, मीमिक्री, मोनो एक्टिग, प्रश्नोत्तरी, पेंटिग, नृत्य, गायन और वादन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान कालेज की प्राचार्य डा. अनुपमा आर्य ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भाग लेन चाहिए। समय के साथ अपने आप में बदलाव करना चाहिए। यूथ क्लब इंचार्ज प्रो. सिल्वसी अग्रवाल ने कहा कि यदि हम अपने व्यक्तित्व में निखार चाहते हैं, तो महज शिक्षा ही नहीं बल्कि अन्य गतिविधियों में भागीदारी जरूरी है। कार्यक्रम में मंच संचालन डा. अमनीत द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो. ममता जैन, डा. संध्या गौतम, डा. अमनदीप मक्कड़, डा. शचि शुक्ला, डा. सुमन, डा. अनु वर्मा, डा. प्रो. नीतू, प्रो. शीनम ने निभाई। प्रतियोगिता में लगभग 110 छात्राओं ने भाग लिया।

यह रहे परिणाम

- काव्य पाठ में प्रथम पुरस्कार राजविन्द्र कौर और मोनिका, द्वितीय पुरस्कार मनुश्री व युक्ति तथा तृतीय पुरस्कार सुजाता व पैरी को

- भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार शोभा, द्वितीय आस्था, तृतीय युक्ति

- एकल अभिनय प्रतियोगिता में प्रथम विभा, द्वितीय सिमरन, तृतीय पैरी

- पेंटिग प्रतियोगिता में प्रथम खुशबू धीमान, द्वितीय नुकुम, तृतीय शीतल

- प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार टीम ए (महक, नुकुम, दिव्या, आशा, अमीशा) और द्वितीय पुरस्कार टीम सी (आस्था शोभा, कोमल शीतल), तृतीय पुरस्कार टीम डी (सिमरन, विभा, ज्योति, लक्ष्मी, नवप्रीत)

- गायन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार राधिका, द्वितीय सिमरन व आकांक्षा, तृतीय मनप्रीत व मोनिका

- नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार महक, काजल, द्वितीय पुरस्कार सृष्टि व पलक, तृतीय आरती व चित्रांशी तथा सांत्वना पुरस्कार प्रियंका

- वादन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अंशिका, द्वितीय मनप्रीत कौर

chat bot
आपका साथी