परशुराम नगर में सीवर ओवर फ्लो मिलने पर आयुक्त ने अधिकारी को फटकार लगाई

आयुक्त ने वार्ड-19 व 20 में विकास कार्य की प्रगति देखने के लिए निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 06:30 AM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 06:30 AM (IST)
परशुराम नगर में सीवर ओवर फ्लो मिलने पर आयुक्त ने अधिकारी को फटकार लगाई
परशुराम नगर में सीवर ओवर फ्लो मिलने पर आयुक्त ने अधिकारी को फटकार लगाई

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर: आयुक्त ने वार्ड-19 व 20 में विकास कार्य की प्रगति देखने के लिए निरीक्षण किया। इस दौरान वार्ड के परशुराम नगर में मुख्य सीवर लाइन बंद होने से सीवर ओवर फ्लो की समस्या बनी थी। मौके पर आयुक्त ने पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारी को फटकार भी लगाई। साथ ही मुख्य सीवर लाइन की सफाई के आदेश दिए। शहर के वार्ड-20 में आयुक्त धीरेन्द्र खटगटा ने विकास कार्य की प्रगति देखने के लिए वार्ड-20 में निरीक्षण किया। इस मौके पर पार्षद प्रीति सूद ने वार्ड की समस्याओं से अवगत भी कराया। इस दौरान पार्षद ने कि जंडली की मुख्य सड़क के किनारे पानी निकासी के लिए नाले का निर्माण किया जाए। यहां पर नाला नहीं होने से बारिश में सड़क पर गंदा पानी भरा रहता हैं। वहीं वार्ड में खाली प्लाटों में गंदा पानी भरने से संक्रामक रोगों का खतरा बना है। वहीं वार्ड-19 में पार्षद राकेश सिगला के साथ उनके वार्ड में भी निरीक्षण किया। इस दौरान वार्ड में डीडब्लयूएस कालोनी, परशुराम नगर, जडोत नगर,सौंडा रोड से होते हुए सेक्टर-10 की मार्केट का निरीक्षण किया। वार्ड में मुख्य नाले का निर्माण और सेक्टर-10 में पार्किंग के निर्माण कार्य में तेजी लाने के आदेश दिए। वहीं पार्षद ने वार्ड की समस्या से अवगत करवाया कि वार्ड की नालियों से पानी का निकासी बंद है। बारिश में नालियां ओवर फ्लो होकर सड़कों पर गंदा पानी भरता है। इस मौके पर आयुक्त ने सभी नालियों की सफाई के आदेश दिए। वहीं आयुक्त ने वार्ड में लोगों से अपील कि लोग सीवर का कनेक्शन ले, ताकि वार्ड में सड़क निर्माण कराया जा सके। इस मौके पर पार्षद सुरेश सहोता, सुधीर रावत, विकास शर्मा , राजेश संगर, अजय ठाकुर, विजय शर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी