520 लोगों को घर-घर जाकर लगाई कोरोना रोधी वैक्सीन

कोरोना के खिलाफ चल रहे टीकाकरण को तेज रफ्तार देने के लिए केंद्र सरकार ने डोर-टू-डोर अभियान हर घर दस्तक जारी किया है। जिसके तहत संपूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य को गति देने के लिए मुलाना स्वास्थ्य विभाग अब घर-घर जाकर दस्तक दे रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 06:52 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 06:52 PM (IST)
520 लोगों को घर-घर जाकर लगाई कोरोना रोधी वैक्सीन
520 लोगों को घर-घर जाकर लगाई कोरोना रोधी वैक्सीन

संवाद सहयोगी, मुलाना : कोरोना के खिलाफ चल रहे टीकाकरण को तेज रफ्तार देने के लिए केंद्र सरकार ने डोर-टू-डोर अभियान 'हर घर दस्तक' जारी किया है। जिसके तहत संपूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य को गति देने के लिए मुलाना स्वास्थ्य विभाग अब घर-घर जाकर दस्तक दे रहा है। स्वास्थ्यकर्मी अब घर जाकर लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगा रहे है। इसके अलावा कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज समय पर लगवाने की सलाह दी है। मुलाना सीएचसी की 10 टीमें सीएचसी के अंतर्गत आने वाले 32 गांवों में घर घर जाकर वैक्सीन से वंचित रह रहे लोगों को वैक्सीन की डोज दे रही है। एक टीम में तीन स्वास्थ्यकर्मी शामिल है। अधिकांश लोग दूसरी डोज लेने वाले हैं जोकि किसी कारण डोज नहीं ले सके थे। उन्हें स्वास्थ्य कर्मी अब घर जाकर कोरोना रोधी वैक्सीन दे रहे हैं। शनिवार को 520 लोगों को घर जाकर कोरोना रोधी वैक्सीन दी गई है ।

1.10 लाख लोगों को वैक्सीन दे चुका है सीएचसी मुलाना

सीएचसी मुलाना द्वारा जारी कोरोना रोधी वैक्सीन अभियान रिकार्ड स्तर को छू रहा है। मुलाना सीएचसी के अंतर्गत आने वाले 32 गांवों में करीब 49 हजार जनसंख्या है। जिसमें 18 वर्ष से अधिक करीब 30 हजार लोग है, जिन्हें वैक्सीन लगनी थी, लेकिन मुलाना सीएचसी अब तक करीब 1 लाख 10 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दे चुका है। जिसमें पहली डोज करीब 65 हजार व दूसरी डोज करीब 45 हजार है। इस संख्या में पड़ोसी जिलों के लोगों की वह संख्या भी शामिल हैं। जिन्होंने मुलाना सीएचसी नजदीक होने के कारण यहां की बेहतर व्यवस्था का लाभ उठाया। उल्लेखनीय है कि मुलाना सीएचसी क्षेत्र के अंतर्गत गांवों में मुलाना सीएचसी द्वारा विभिन्न बार कैंपों का आयोजन कर इस रिकार्ड स्तर को छुआ है।

chat bot
आपका साथी