दूसरे यात्री की टिकट पर यात्रा करते हुए पकड़ा

अंबाला रेलवे डिवीजन द्वारा ट्रेनों में बिना टिकट और दलालों के खिलाफ सख्त चेकिग अभियान चलाया गया। स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों को टिकट की जांच की गई। साथ ही बिना टिकट यात्रा करने वालों पर भी शिकंजा कसा गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Aug 2020 05:30 AM (IST) Updated:Thu, 27 Aug 2020 06:20 AM (IST)
दूसरे यात्री की टिकट पर यात्रा करते हुए पकड़ा
दूसरे यात्री की टिकट पर यात्रा करते हुए पकड़ा

जागरण संवाददाता, अंबाला: अंबाला रेलवे डिवीजन द्वारा ट्रेनों में बिना टिकट और दलालों के खिलाफ सख्त चेकिग अभियान चलाया गया। स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों को टिकट की जांच की गई। साथ ही बिना टिकट यात्रा करने वालों पर भी शिकंजा कसा गया। पहले दिन दो टीमों में कुल 12 टिकट चेकिग स्टाफ ने ट्रेनों में चेकिग की। जिसमें यात्रियों का एक वर्ग अनाधिकृत रूप से टिकटों को हस्तांतरण कर यात्रा की पड़ताल की गई। चेकिग के दौरान 17 मामलों को पता लगाया गया। इसमें से दो लोग ऐसे में मिले जो कि किसी और के टिकट पर यात्रा कर रहे थे। बाकी 15 लोगों के पास आईडी तक नहीं थे। बाद में इन सभी से 2250 रूपये का जुर्माना वसूला गया। टिकट बनाकर इनको गंतव्य स्थान पर भेजा। सीनियर डीसीएम हरि मोहन सिंह ने बताया कि ट्रेनों में लगातार अभियान चलाया जाएगा। बिना टिकट और दूसरे टिकटों पर यात्रा करने वालों पर सख्ती होगी और जुर्माना लगेगा।

chat bot
आपका साथी