अंबाला पुलिस ने जिले में 42 जगहों पर नाके लगाकर खंगाले वाहन

रविवार शाम को पुलिस ने स्पेशल महा चेकिग अभियान की शुरूआत की। इस दौरान जिले भर में 42 जगहों पर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान चेकिग के दौरान बिना फेस मास्क दोपहिया पर तीन सवारी बिना नंबर प्लेट व वाहन चालक वाहन पर चलते समय मोबाइल का प्रयोग करने पर चालान किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 06:35 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 06:35 AM (IST)
अंबाला पुलिस ने जिले में 42 जगहों पर नाके लगाकर खंगाले वाहन
अंबाला पुलिस ने जिले में 42 जगहों पर नाके लगाकर खंगाले वाहन

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : रविवार शाम को पुलिस ने स्पेशल महा चेकिग अभियान की शुरूआत की। इस दौरान जिले भर में 42 जगहों पर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान चेकिग के दौरान बिना फेस मास्क, दोपहिया पर तीन सवारी, बिना नंबर प्लेट व वाहन चालक वाहन पर चलते समय मोबाइल का प्रयोग करने पर चालान किया गया। बकायदा नाका से गुजरने वाले सभी वाहनों की एंट्री की गई।

बता दें शनिवार को एसएसपी हामिद अख्तर ने सभी डीएसपी, थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए थे। इसके साथ ही शाम 6 से रात 12 बजे और रात 12 से सुबह छह बजे तक अतिरिक्त प्रबंधक थाना, प्रबंधक थाना, कार्यभारी पुलिस चौकी गश्त पर रहें। बताया जा रहा है एसएसपी ने खुद चेकिग अभियान का जायजा लिया है।

अभियान के तहत थाना सेक्टर 9 की ग्लैक्सी माल, माता रानी चौक जैन जंडली, थाना अंबाला शहर के घास मंडी चौक, मीरा चौक, पालीटेक्निक चौक, हरी पैलेस चौक, मानव चौक, नारायणगढ़ थाना के हड़बोन चौक, काला आम्ब चौक, महुआखेड़ी उज्जल माजरी, भूरेवाला, थाना मुलाना के कालपी चौक, दोसड़का चौक, बराड़ा थाने के त्रिवेणी चौक, बसंतपुरा फाठक, शहजादपुर थाने के नारायणगढ़ मोड़ टी प्वाइंट, नई अनाज मंडी चौक, पंजोखरा थाना में थाने के सामने, छज्जू माजरा, साहा थाने के शहजादपुर रोड काली का ढाबा, साहा चौक, बलदेव नगर के पुलिस लाइन चौक, गीता नगरी, नारायणगढ़ मोड़, सेक्टर-1 नजदीक मोहन बेकरी, महेश नगर थाने के करधान चौकी, ब्रह्मकुमारी चौक, नग्गल थाने की जनसुई हेड, नन्यौला चौकी के सामने, पड़ाव थाने के दुखेड़ी मोड़, ओवरब्रिज के नीचे रेलवे स्टेशन के सामने, अंबाला कैंट थाने के विजय रतन चौक, हलवाई चौक इंद्र चौक, टूंडला मोड़ तोपखाना, रामकिशन कालोनी, सुभाष पार्क, कबाड़ी बाजार, थाना सदर अंबाला सिटी के जमीतगढ़, गांव बलाना कट पर नाकेबंदी की गई थी।

------- पुलिस को देख वाहन मोड़े

उधर, नाका पर खड़ी पुलिस को देखकर कई वाहन चालकों पीछे ही रूक गये और अपने वाहन को मोड़ लिया तो कुछ ऐसे थे जिनके पास हेलमेट जरूर था मगर हाथ में एक साइड में लटका कर चल रहे थे। मगर वे नाका पर खड़ी पुलिस को देखकर अपने दो पहिया वाहन को रोक हेलमेट को रख लिया।

chat bot
आपका साथी