अंबाला कैंट को 19.50 करोड़ से जगमग करेंगे नगर परिषद और पीडब्ल्यूडी

अंबाला छावनी को जगमग करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। नगर परिषद और पीडब्ल्यूडी विभाग मिलकर अंबाला छावनी में स्ट्रीट लाइट लगाएंगे। करीब 19 करोड़ रुपये अंबाला छावनी को जगमग करने के लिए लाइटों पर खर्च किए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Mar 2021 07:25 AM (IST) Updated:Tue, 09 Mar 2021 07:25 AM (IST)
अंबाला कैंट को 19.50 करोड़ से जगमग करेंगे नगर परिषद और पीडब्ल्यूडी
अंबाला कैंट को 19.50 करोड़ से जगमग करेंगे नगर परिषद और पीडब्ल्यूडी

जागरण संवाददाता, अंबाला : अंबाला छावनी को जगमग करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। नगर परिषद और पीडब्ल्यूडी विभाग मिलकर अंबाला छावनी में स्ट्रीट लाइट लगाएंगे। करीब 19.50 करोड़ रुपये अंबाला छावनी को जगमग करने के लिए लाइटों पर खर्च किए जाएंगे। पीडब्ल्यूडी विभाग के अंतर्गत आने वाली मुख्य सड़कों पर 1.65 करोड़ की राशि से स्ट्रीट लाइटें लगाने की योजना को मंजूरी मिल गई है। जिसके तहत बब्याल से भूरमंडी रोड, रामपुर से ब्राह्मण माजरा रोड, रामपुर से सरसेहड़ी रोड और एमइएस रोड से बोह रोड पर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। साथ ही मुख्य मार्गों पर दूधिया रोशनी वाली लाइट लगेगी। करीब पीडब्ल्यूडी- लोक निर्माण विभाग लगभग सात किलोमीटर मार्ग पर 200 के करीब स्ट्रीट लाइटें और पोल लगाने की तैयारी कर रहा है।

नगर परिषद 17.94 करोड़ से लगाएगा स्ट्रीट लाइट

नगर परिषद क्षेत्र में 17. 94 करोड़ की लागत से 11500 एलईडी लाइट लगाएगा। इसमें 3600 बिजली के खंभे, 25 हाई मास्क एलईडी लाइटें लगाई जानी है। इसके अलावा जो 3000 सीएफएल या ट्यूब लाइटें लगी हुई हैं। पहले से जो 12000 एलईडी लाइटें लगी हुई हैं। उनमें डिवाइस लगाई जाएगी। इसके अलावा मुख्य चौराहों पर हाईमास्ट लाइट लगेगी।

सड़कों पर अंधेरे से मिलेगा निजात

दोनों प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। नगर परिषद द्वारा कराया गया सर्वे भी पूरा कर लिया गया है। लाइट मंगाकर काम शुरू किया जाना है। पीडब्ल्यूडी की ओर से भी लाइटों को लगाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। इस महीने काम शुरू कर दिया जाएगा।

नगर परिषद के एक्सईएन विकास धीमान का कहना है कि अंबाला छावनी में स्ट्रीट और हाईमास्ट लगाने के लिए सर्वे पूरा कर लिया गया है। इस महीने लाइटों का काम शुरू कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी