कोरोना के दो मामले आने पर अस्पताल में अलर्ट, चिकित्सक के संपर्क वाले 12 के लिए गए नमूने

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के बढ़ते मामलों और ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए अलर्ट जारी किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 07:28 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 07:28 PM (IST)
कोरोना के दो मामले आने पर अस्पताल में अलर्ट, चिकित्सक के संपर्क वाले 12 के लिए गए नमूने
कोरोना के दो मामले आने पर अस्पताल में अलर्ट, चिकित्सक के संपर्क वाले 12 के लिए गए नमूने

जागरण संवाददाता, अंबाला :

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के बढ़ते मामलों और ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। साथ ही कोरोना की पहली और दूसरी लहर में जारी हिदायतों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। करीब एक महीने बाद छावनी में एक साथ दो कोरोना संक्रमित मामले सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग की चिता बढ़ा दी है। पाजिटिव आए मरीज में एक स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है। नागरिक अस्पताल छावनी के ब्लड बैंक में कार्यरत चिकित्सक के कोरोना संक्रमित मिलने पर अब स्वास्थ्य विभाग ब्लड बैंक और संक्रमित मरीज के परिवार के दूसरे सदस्यों से लेकर उसके संपर्क में रहे लोगों की सैंपलिग कराने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को छावनी के ब्लड बैंक में कार्यरत चिकित्सक, लैब टेक्नीशियन से लेकर करीब 12 स्टाफ के सैंपल लिए गए। अब इन सभी की रिपोर्ट शनिवार सुबह आएगी। ब्लड बैंक और लैब को कराया सैनिटाइज

नागरिक अस्पताल छावनी के इनडोर पेशेंट डिपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर स्थित ब्लड बैंक और चौथी मंजिल पर संचालित लैब का अस्पताल प्रबंधन ने सैनिटाइज कराया। प्रिसिपल मेडिकल अधिकारी डा. राकेश सहल ने अस्पताल के सभी चिकित्सकों से लेकर स्टाफ को निर्देश दिया है कि अगर उनमें कोरोना के लक्षण अथवा बुखार व सिर में दर्द है तो वह तुरंत अपनी कोरोना जांच कराए, जिससे समय रहते स्थिति को काबू किया जा सके। लगातार तीन दिनों से था बुखार

कोरोना पाजिटिव आए नागरिक अस्पताल के डाक्टर को पिछले तीन दिनों से बुखार था। साथ ही परिवार में पत्नी और बच्चों को भी बुखार की शिकायत थी। बुखार के बावजूद भी वह अस्पताल में ड्यूटी करते रहे, वीरवार को कोरोना की जांच कराने का सैंपल कराया, जिसमें शुक्रवार को रिपोर्ट पाजिटिव आई, जिसके बाद वह होम आइसालेट होकर कोरोना की गाइड लाइन के मुताबिक एहतियात बरत रहे हैं।

8022 को लगी वैक्सीन

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिले भर में शुक्रवार को जगह जगह कैंप लगाकर कुल 8022 लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन की डोज लगाई गई। जिले में अब तक 1593349 कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इसमें पहली डोज 891270 और दूसरी डोज 702079 लोगों को लग चुकी है। रिकवरी रेट 98.31 प्रतिशत

सिविल सर्जन डा. कुलदीप सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना के मरीजों का रिकवरी रेट 98.31 प्रतिशत है। जिले में कुल दो एक्टीव केस हैं। अंबाला में 98.31 फीसदी मरीज ठीक होकर घर जा चुके है। अब तक प्रति दस लाख की जनसंख्या पर 609918 सैंपल लिये गये हैं।

chat bot
आपका साथी