वीडियोग्राफी के बावजूद लिस्ट में नाम नहीं, किसानों ने लगाए आरोप

संवाद सहयोगी नारायणगढ़ अनाजमंडी में किसानों की गेहूं की फसल की वीडियोग्राफी होने के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 07:19 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 07:19 AM (IST)
वीडियोग्राफी के बावजूद लिस्ट में नाम नहीं, किसानों ने लगाए आरोप
वीडियोग्राफी के बावजूद लिस्ट में नाम नहीं, किसानों ने लगाए आरोप

संवाद सहयोगी, नारायणगढ़ : अनाजमंडी में किसानों की गेहूं की फसल की वीडियोग्राफी होने के बावजूद लिस्ट में नाम न होने पर मंडी में किसानों ने हंगामा किया। किसान ने कहा कि लिस्ट में गड़बड़ की जा रही है। मार्केट कमेटी के सचिव ने 286 किसानों की लिस्ट बताकर पल्ला झाड़ लिया। शनिवार को नारायणगढ़ मंडी की 241 किसानों के गेट पास व 10082 क्विटल गेहूं तथा भरेहडी मंडी में 39 किसानों के गेट पास कटे व 1885 क्विटल गेहूं खरीद की। गेहूं की खरीद पिछले साल से अब 25 फीसद अधिक हुई।

जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकारी की ओर से मंडी में 28 अप्रैल से खरीद बंद कर दी थी। जबकि खरीद 15 मई तक होनी थी। 28 अप्रैल के बाद भी मंडी में किसानों की गेहूं की आवक हुई। 12 मई को नए आदेश आए जिनमें पहले से गेट पास बने होने पर खरीद की। लेकिन 13 मई को आदेश आए जो गेहूं ताजा आयेगा उसकी वीडियोग्राफी होगी तो खरीद होगी। 13 को गेट पास काट कर खरीद की गई। जो गेहूं पहले बिना गेट पास के आढ़तियों के पास थी। उसका वजन व वीडियोग्राफी की। 15 मई को मंडी में खरीद के लिये किसानों को बुलाया था, लेकिन मार्केट कमेटी ने 286 किसानों की लिस्ट जारी की। किसानों का नाम लिस्ट में न होने पर वह भड़क गये। सचिव ने कहा कि लिस्ट में किसान का नाम है तो ही गेट पास कटेंगें। इस पर किसानों ने लिस्ट में गड़बड़ी के आरोप लगाए। फोटो -45

गेट पास के नाम पर किसान को परेशान किया जा रहा

नगौली के किसान विकास का कहना है कि कोरोना महामारी होने पर मंडी में गेट पास के नाम पर किसानों की भीड़ इकट्ठा कर दी। किसानों को परेशान किया जा रहा है। जो किसान आये उनका लिस्ट में नाम ही नहीं है। जब मंडी में गेहूं लेकर आए थे उस समय यहां कोई बैठा नहीं मिलता था। ----

फोटो -46

डैहर के किसान श्यामपाल ने आरोप लगाया कि 12 मई को अपनी गेहूं की फसल लेकर आया था। वीडियोग्राफी भी हुई थी। अब लिस्ट में नाम नहीं है। यहां जो लिस्ट लगायी है, वह खुद तैयार की गई है। हमारी गेहूं मंडी में है। मामले में कहीं न कहीं गड़बड़ है। इसकी जांच होनी चाहिए। -----

फोटो -47

बड़ीबसी के किसान सुरेश पाल का कहना था कि 23 अप्रैल को मंडी में 40 क्विटल गेहूं लेकर आया था। जब पर्ची मांगी थी तो 4 मई को दोबारा मंडी खुलनी पर देने की बात कही थी। 13 मई को जब पहुंचा तो कहा गया कि जो मौके पर लेकर आ रहा है उसी की पर्ची काटी जा रही है। अब लिस्ट में नाम नहीं है। -----

फोटो - 48

साइट न चलने का बहाना बनाकर किसानों को किया परेशान

आढ़ती अशोक कालड़ा का कहना था कि 23 अप्रैल को गेहूं की खरीद बंद होने के बाद आढ़तियों ने सरकार से मांग की थी कि किसानों की गेहूं की फसल बकाया है, वह खरीद की जाये। सरकार ने 14 मई को फैसला लिया कि अनाजमंडी के गेट बंद कर दें और जो मंडी में तुला हुआ गेहूं है उसका आधार कार्ड देखकर गेट पास बनाया जाये। लेकिन नारायणगढ़ मंडी में कुछ मात्रा ऐसी है जो इनकी रिपोर्ट में नहीं आयी। जब किसान दर्ज करवाने जाते थे तो यही जवाब मिलता था कि साइट नहीं चल रही है। -------

फोटो -49

गड़बड़ नहीं, लिस्ट के अनुसार खरीद की : सचिव

मार्केट कमेटी के सचिव धर्मेद्रपाल ने बताया कि 286 किसानों को बुलाया था। 12 हजार क्विटल थी। परंतु अभी तक 241 किसान मंडी नारायणगढ़ में पहुंचे। जिसमें 10082 क्विटल गेहूं पहुंची। किसानों की दस्तावेज जांच करके हैफेड खरीद कर रही है। पिछले साल से गेहूं की खरीद 25 फीसद ज्यादा है। शुक्रवार को 10 हजार 404 क्विटल 290 किसानों की खरीद की थी। अब तक नारायणगढ़ की 4 लाख 15 हजार के करीब क्विटल खरीद हो चुकी है। भरेहडी के 39 गेट पास कटे व 1885 क्विटल गेहूं खरीदी। कुल 53 हजार क्विटल खरीद की और वीडियो ग्राफी हुई। कहीं गड़बड़ नहीं है। 29 अप्रैल को जो किसान अपनी फसल वापस लेकर गए 13 मई को गेट पास कैंसल किये। क्योंकि साइट बंद थी। 67 किसानों के गेट पास व 1984 क्विटल वजन गेहूं था वह कैंसल किए हैं।

chat bot
आपका साथी