आइटीआइ में बढ़ाया जाएगा महिलाओं का दाखिला, हर माह मिलेंगे 500 रुपये

राजकीय आइटीआइ में महिलाओं का दाखिला प्रतिशत बढ़ाया जाएगा। इसके लिए महिलाओं को प्रोत्साहन के रूप में प्रति माह 500 रुपये भी दिए जाएंगे। वहीं इससे सरकार की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सार्थक करने का काम किया जाएगा। ताकि आइटीआइ की 33 फीसदी सीट को भरा जा सके। लेकिन यह योजना 30 नवंबर तक ही रहेगी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 09:31 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 09:31 PM (IST)
आइटीआइ में बढ़ाया जाएगा महिलाओं का दाखिला, हर माह मिलेंगे 500 रुपये
आइटीआइ में बढ़ाया जाएगा महिलाओं का दाखिला, हर माह मिलेंगे 500 रुपये

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर: राजकीय आइटीआइ में महिलाओं का दाखिला प्रतिशत बढ़ाया जाएगा। इसके लिए महिलाओं को प्रोत्साहन के रूप में प्रति माह 500 रुपये भी दिए जाएंगे। वहीं इससे सरकार की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सार्थक करने का काम किया जाएगा। ताकि आइटीआइ की 33 फीसदी सीट को भरा जा सके। लेकिन यह योजना 30 नवंबर तक ही रहेगी

बता दें कि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा की ओर से इस साल पहली बार सकारात्मक पहल की गई है। जिसमें सभी राजकीय औद्योगिक परीक्षण संस्थान में महिलाओं का दाखिला की संख्या बढ़ायी जाएगी। दाखिला पाने वाली सभी महिलाओं को प्रोत्साहन राशि के रूप में 500 प्रति माह की राशि प्रदान की जाएगी

आइटीआइ में हैं 27 ट्रेड

टूल एंड डाइ मेकर, फिटर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रोप्लेटर, प्लंबर, वेल्डर, वेल्डर (पाइप), मैकेनिक डीजल, प्लास्टिक प्रोसेसिग आपरेटर, मैकेनिक आटो बाडी पेंटिग, वेल्डर (फैब्रिकेशन एंड फिटिग) वेल्डर (जीएमएडब्ल्यू एंड जीटीए डब्लू), मैकेनिक मोटर व्हीकल, टूल एंड डाइ मेकर, एग्रीकल्चर मशीनरी, एंड इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक, वेल्डर (वेल्डिग एंड इंस्पेक्शन) मैकेनिक रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिग, आपरेटर एडवांस एंड मैकेनिकल मेंटेनेंस, दैनिक मशीन टूल मेंटेनेंस, मैकेनिक टू एंड थ्री व्हीलर, सोलर टेक्नीशियन, कारपेंटर, मशीनिस्ट ग्राइंडर शीट मेटल वर्कर कारपेंटर हैं। यह शर्त करनी होंगी पूरी

विभाग की ओर से कुछ शर्तें भी लगायी गई हैं। जिनमें दाखिला पाने वाली महिला हरियाणा की स्थाई नागरिक हो। उक्त परियोजना का लाभ महिला पुरुषों को सभी वर्तमान लाभों के अतिरिक्त होगा। प्रत्येक तिमाही में कक्षा में हाजिरी कम से कम 80 फीसदी होनी जरूरी है। यह योजना केवल 30 नवंबर तक लागू रहेगी आइटीआइ में महिलाओं का दाखिला प्रतिशत बढ़ेगा

-सरकार की यह सराहनीय पहल से निश्चित तौर पर सभी राजकीय आइटीआइ में महिलाओं का दाखिला प्रतिशत बढ़ेगा। इससे सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सार्थक किया जाएगा। इस योजना बारे संस्थान के अध्यापकों से अभिभावकों की ओर से जानकारी लेनी शुरू कर दी है। संस्थान की ओर से भी योजना की जानकारी दी जा रही है ताकि अधिक से अधिक छात्राएं इसका लाभ ले सके।

भूपेंद्र सिंह सांगवान, प्रधानाचार्य, राजकीय आइटीआइ अंबाला शहर

chat bot
आपका साथी