आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में आरोपित काबू

विवाहिता को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में सदर थाना पुलिस ने आरोपित गांव सारंग निवासी जयमल को गिरफ्तार कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 08:04 AM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 08:04 AM (IST)
आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में आरोपित काबू
आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में आरोपित काबू

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर

विवाहिता को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में सदर थाना पुलिस ने आरोपित गांव सारंग निवासी जयमल को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया। बता दें गांव डेरा अछोनी के बलकार चंद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 16 साल पहले उसकी बेटी सुनीता (38) की शादी गांव सारंगपुर निवासी जयमल सिंह के साथ हुई थी। जोकि पंचकूला में प्राइवेट कंपनी में ड्राइवर है। आरोप है ससुराल पक्ष के लोग शादी के बाद से उसकी बेटी को किसी न किसी बात को लेकर परेशान करते रहते थे। इससे तंग आकर बेटी सुनीता ने जहरीला पदार्थ निगलकर जान दे दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पति जयमल, महेंद्र, शीलो देवी, राजू और पूर्ण के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित जयमल को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया।

chat bot
आपका साथी