डिमांड के मुताबिक पर्याप्त ऑक्सीजन की आपूर्ति होने तक अस्पतालों में नहीं बढ़ेगी बेड की संख्या

जागरण संवाददाता अंबाला कोविड-19 की दूसरी लहर में मरीजों को अस्पताल में ऑक्सीजन और बेड

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 10:26 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 10:26 AM (IST)
डिमांड के मुताबिक पर्याप्त ऑक्सीजन की आपूर्ति होने तक अस्पतालों में नहीं बढ़ेगी बेड की संख्या
डिमांड के मुताबिक पर्याप्त ऑक्सीजन की आपूर्ति होने तक अस्पतालों में नहीं बढ़ेगी बेड की संख्या

जागरण संवाददाता, अंबाला : कोविड-19 की दूसरी लहर में मरीजों को अस्पताल में ऑक्सीजन और बेड नहीं मिलने की समस्या आम हो चुकी है। अंबाला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए उपलब्ध वेंटिलेटर और बेड की जानकारी के लिए बनाया पोर्टल भी नहीं चल रहा। जिले के लगभग सभी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के लिए रिजर्व किए गए बेड फुल हो चुके हैं। नागरिक अस्पताल छावनी के सभी 60 बेड फुल हैं और अब इमरजेंसी में मरीजों को दाखिल किया गया है। इस तरह की समस्या मिशन अस्पताल शहर, नागरिक अस्पताल शहर, हीलिग टच अंबाला शहर में पहुंच रहे कोविड के मरीजों को उठानी पड़ रही है। डिमांड के मुताबिक ऑक्सीजन की सप्लाई मिलने के बाद जिले के सरकारी और निजी अस्पतालों में बेड की संख्या स्वास्थ्य विभाग बढ़ाएगा।

अंबाला शहर के मिशन अस्पताल में 100 बेड, नागरिक अस्पताल अंबाला शहर में 100 बेड, नागरिक अस्पताल छावनी में 60 बेड, रोटरी अस्पताल अंबाला छावनी में 25 बेड, हीलिग टच अस्पताल अंबाला शहर में 50 बेड पर पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है। आए दिन बेड फुल होने की वजह से सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी अथवा ट्रॉमा सेंटर में मरीजों को भर्ती करना पड़ रहा है। लगातार मरीजों की बढ़ती तादात को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की चिता बढ़ गई है। इन अस्पतालों में बढ़ेंगे बेड

नागरिक अस्पताल अंबाला शहर में- 50 बेड

नागरिक अस्पताल अंबाला छावनी में - 30 बेड

अंबाला शहर के पीजी छात्रावास सद्दोपुर में - 100 बेड

मुलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में - 50 बेड

बराड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में - 50 बेड

नागरिक अस्पताल नारायणगढ़ में - 30 बेड

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहजादपुर में - 30 बेड रोटरी अस्पताल में 47 क्यूसिक का है प्लांट

छावनी के रामबाग रोड स्थित रोटरी अंबाला जनरल एंड कैंसर अस्पताल में मरीजों की सुविधा के 2019 में 36 लाख की लागत से आधुनिक ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट लगाया गया है। इस प्लांट से एक घंटे में ऑक्सीजन के सवा सिलेंडर भरने की सुविधा मिल रही है। प्लांट से 95 फीसदी प्लस माइनस टू मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन बनाता है। 50 बेड की है व्यवस्था पर स्टाफ की कमी

मिशन अस्पताल में 100 बेड पर कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है। अस्पताल में 50 बेड और लगा दिए गए हैं, लेकिन स्टाफ की कमी होने की वजह से मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है। अगर हमें स्टाफ मिल जाएं तो हम यहां पर एक साथ डेढ़ सौ कोरोना संक्रमितों को भर्ती करके इलाज कर सकेंगे। ऑक्सीजन की पर्याप्त सप्लाई मिलने के बाद कोरोना मरीजों के लिए सरकारी अस्पतालों में बेड बढ़ाए जाएंगे। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सीएमओ की तरफ से बेड बढ़ाए जाने के बाबत संबंधित को पत्र और इमेल के जरिए आदेश दे दिए गए हैं।

- डा. सुखप्रीत सिंह, सिविल सर्जन कार्यालय अंबाला शहर।

chat bot
आपका साथी