दो गाड़ियों में आए नकाबपोशों ने किया कारोबारी का अपहरण, एक करोड़ फिरौती मांगी

अंबाला में पीर बाबा की दरगाह के पास दो गाड़ियों में आए नकाबपोश बदमाशों ने कुरुक्षेत्र के कारोबारी विक्रम का अपहरण कर लिया।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 09:13 AM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 05:08 PM (IST)
दो गाड़ियों में आए नकाबपोशों ने किया कारोबारी का अपहरण, एक करोड़ फिरौती मांगी
दो गाड़ियों में आए नकाबपोशों ने किया कारोबारी का अपहरण, एक करोड़ फिरौती मांगी

जेएनएन, शहजादपुर (अंबाला)। पंचकूला-साहा नेशनल हाईवे पर राजपुरा गांव स्थित नौगजा पीर बाबा की दरगाह के पास दो गाड़ियों में आए नकाबपोश बदमाशों ने कुरुक्षेत्र के कारोबारी विक्रम का अपहरण कर लिया। विक्रम शहजादपुर में अपने दोस्त के ईंट-भट्ठे पर आया था और कार से वापस लौट रहा था।

अपहकरणकर्ताओं ने फोन पर विक्रम के दोस्तों से एक करोड़ रुपये फिरौती मांगी है। विक्रम के दोस्त मान सिंह निवासी भारापुर गांव की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी ने बदमाशों को पकडऩे के लिए सीआइए व पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया है।

मान सिंह ने बताया कि उसका शहजादपुर में ईंट-भट्ठा है। शुक्रवार को उसका दोस्त विक्रम कुरुक्षेत्र से उससे मिलने आया था। वापसी में वह, विक्रम और दोस्त संदीप साहा के लिए चल दिए। राजपुरा गांव में वे हाईवे पर स्थित नौ गजा पीर बाबा की दरगाह पर माथा टेकने के लिए रुक गए। तभी वहां एक बोलेरो और एक अन्य गाड़ी आकर रुकी। इनमें से 8-10 नकाबपोश युवक डंडे और लोहे की रॉड लेकर उतरे। उन्होंने विक्रम के बारे में पूछा और उससे मारपीट शुरू कर दी। विक्रम ने बचकर भागने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने जबरन उसे अपनी गाड़ी में डाल लिया।

फोन पर मांगी एक करोड़ की फिरौती

कुछ देर बाद विक्रम की गाड़ी में रखे उसके दूसरे मोबाइल पर किसी अज्ञात नंबर से फोन आया। मान सिंह ने फोन उठाया तो बात करने वाले ने कहा कि अगर इसे जिंदा देखना चाहते हो तो एक करोड़ रुपये देकर इसे ले जाओ।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी