जनसुई हेड पर तीन करोड़ की लागत से बनेगा नया बस स्टैंड

अब जल्द ही जनसुई हेड पर तीन करोड़ की लागत से नया बस स्टैंड बनने जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 05:06 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 05:06 AM (IST)
जनसुई हेड पर तीन करोड़ की लागत से बनेगा नया बस स्टैंड
जनसुई हेड पर तीन करोड़ की लागत से बनेगा नया बस स्टैंड

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर

अब जल्द ही जनसुई हेड पर तीन करोड़ की लागत से नया बस स्टैंड बनकर तैयार हो जाएगा। यह बस स्टैंड अंबाला शहर सिटी की तरह दिखेगा। हालांकि जनुसई हेड के बस स्टैंड की लागत कम है मगर सुविधाएं सिटी बस अड्डे की तरह होंगी। अड्डे के लिए जगह भी चयनित कर ली गई है। बस इसके निर्माण कार्य कब शुरू होगा इसकी रिपोर्ट रोडवेज विभाग तैयार कर रहा है। नया बस अड्डे बनने से क्षेत्र के लोगों को सिटी बस स्टैंड के लिए दौड़ लगाने ही जरूरत नहीं होगी। जो बस सिटी बस अड्डे से जनसुई हेड मार्ग की तरफ जाएगी वह वहां भी रूकेगी। उधर, जनसुई हेड पर नया बस स्टैंड बनने से क्षेत्र के लोगों को लाभ तो होगा, वहीं उन्हें दूसरे राज्यों की बसों को पकड़ने में परेशानी भी नहीं होगी। ------- कब होगा निर्माण शुरू उसपर किया जा रहा काम तीन करोड़ की लागत से बस अड्डा बनेगा यह तो तय है मगर इसका निर्माण कब से शुरू होगा इसपर विभाग काम कर रहा है। इसके लिए मुख्यालय से भी बातचीत की जा रही है। मगर जनसुई हेड पर बनने वाले इस नये बस अड्डे पर अंबाला शहर की तरह आधुनिक सुविधाएं मिलेगी। यहां स्टाफ के अलावा यात्रियों के लिए बैठने के लिए खास किस्म की कुर्सियां तथा वेटिग हाल भी बनाया जाएगा ताकि यात्री उसमें बैठकर अपनी बस का इंतजार कर सके। इसके अलावा बस अड्डे के चारों तरफ छायादार पौधे भी लगाए जाएंगे ताकि गर्मी के मौसम में यात्रियों को इनका लाभ मिल सके। इतना ही नहीं जनसुई हेड पर तमाम सुविधाओं के साथ-साथ वहां पर एलइडी व अनाउसमेंट सिस्टम भी होगा, ताकि यात्रियों को अपनी बस का ख्याल रहे और किस नंबर पर तथा कितनी बस देरी से के बारे में भी पता चल सकेगा। ------- 18 करोड़ की लागत से बना सिटी का बस स्टैंड बता दें अंबाला शहर का नया बस स्टैंड पूर्व कैबिनेट मत्री रही सुषमा स्वराज के नाम से बना है। इस अड्डे पर 18 करोड़ की लागत आई है, लेकिन अभी भी इस अड्डे पर कार्य चल रहा है। अड्डे पर वे सब सुविधाएं हैं जो एक अड्डे पर होनी चाहिए। यहां भी यात्रियों के लिए बैठने के लिए खास सीटें लगी हैं। -------- जनसुई हेड पर तीन करोड़ की लागत से बस स्टैंड बनाया जाएगा। इसमें हर प्रकार की सुविधाएं मिलेगी। मगर इसमें अभी थोड़ा समय लगेगा। मगर बस स्टैंड बनने से क्षेत्र के यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा।

-मुनीष सहगल, जीएम, रोडवेज।

chat bot
आपका साथी