बराड़ा में कई जगहों पर लगेंगे 60 डस्टबिन : ऋचा पाहवा

बराड़ानगर पालिका बराड़ा द्वारा स्वच्छ बराड़ा अभियान की तरफ एक कदम बढ़ाते हुए नया प्लान तैयार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 08:56 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 08:56 AM (IST)
बराड़ा में कई जगहों पर लगेंगे 60 डस्टबिन : ऋचा पाहवा
बराड़ा में कई जगहों पर लगेंगे 60 डस्टबिन : ऋचा पाहवा

संवाद सहगोगी, बराड़ा:नगर पालिका बराड़ा द्वारा स्वच्छ बराड़ा अभियान की तरफ एक कदम बढ़ाते हुए बराड़ा में 60 डस्टबिन रखने का कार्य शुरू हुआ। इस बारे में चेयरपर्सन रिचा पाहवा ने कहा कि स्थानीय लोगों ने उन्हें इस बारे में कई बार कहा कि बराड़ा में डस्टबिन लगाए जाये। इसके बाद नगरपालिका ने बराड़ा में चयनित स्थानों पर कूड़ेदान लगाने का निर्णय लिया गया। जिसकी शुरुआत के अवसर पर नपा चेयरपर्सन रिचा पाहवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल का एक सपना है कि भारत का प्रत्येक शहर , गांव, गली स्वच्छ हो- साफ हो। उन्हीं के सपने को पूरा करने के लिए नगर पालिका द्वारा यह शुरुआत की गई तथा नगरपालिका बराड़ा प्रतिबद्ध है कि आने वाले समय में बराड़ा में कोई भी समस्या ना रहे। इस दिशा में सरकार के सहयोग से विकास कार्य जारी है। इस अवसर पर उप चेयरमैन सुरजीत सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता रोकी राणा ,लक्की राणा, पार्षद अमित कुमार, संदीप कुमार, मनीष कुमार, शमशेर सिंह, परमजीत सिंह, पवन गुप्ता, सुशील सिगला ,अरूण गोयल, विक्की शर्मा, रोहित जैन, जिला युवा विकास संगठन प्रधान साहब सिंह, गौरव, राहुल छाबड़ा, पवन पराशर, युवा विग प्रधान रिदम मेहंदी रत्ता यश आदि आदि उपस्थित रहे। विकास में हरियाणा बड़े राज्यों में नंबर एक पर : सैनी

नारायणगढ़ : भाजपा की वरिष्ठ नेत्री सुमन सैनी ने कहा कि नीति आयोग की सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल रिर्पोट-2020 में हरियाणा तेजी से आगे बढने वाले बड़े राज्यों में पहले नंबर पर है। हरियाणा की रैंकिग पिछले वर्ष से 10 अंक बढ़ कर 67 हो गई है। उन्होंने कहा कि सरकार के 600 दिन उपलब्धियों भरे रहे है। ऑनलाइन शिक्षा की चुनौती को देखते हुए छात्रों को टैबलेट देने का फैसला किया गया है। आंगनबाड़ी वर्कर और आशा वर्कर को मोबाइल देने की योजना है ताकि फील्ड में एप के जरिए डाटा कलेक्ट करने में आसानी हो। बीपीएल परिवारों के 18-50 वर्ष के सदस्य की कोरोना से मृत्यु पर परिवार को 2 लाख की राशि, होम आइसोलेट बीपीएल मरीज को पांच हजार की राशि और अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज का पूरा खर्च सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी