घरेलू सहायिका का झांसा देकर ठगे 42 हजार, चार पर केस

घरेलू सहायिका का झांसा देकर एक महिला ने 42 हजार रुपये की ठगी कर ली। रुपये लेने के बाद महिला चक्का देकर फरार हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 06:55 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 06:55 AM (IST)
घरेलू सहायिका का झांसा देकर ठगे 42 हजार, चार पर केस
घरेलू सहायिका का झांसा देकर ठगे 42 हजार, चार पर केस

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर

: घरेलू सहायिका का झांसा देकर एक महिला ने 42 हजार रुपये की ठगी कर ली। रुपये लेने के बाद महिला चक्का देकर फरार हो गई। पुलिस ने इस मामले में शिकायत के आधार पर चार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

सेक्टर नौ के रहने वाले संजीव पुरी ने पुलिस को शिकायत दी। जिसमें बताया कि पिछले लगभग 32 साल से अदालत में वकील हूं। उन्होंने बताया कि उसकी 85 वर्षीय मां बीमारियों से पीड़ित है। इसलिए उन्हें देखभाल के लिए एक महिला हेल्पर की तलाश थी। मेसर्स क्रेजी प्लेसमेंट सर्विसेज (आर) की प्रोफाइल दिखायी दी। नई दिल्ली के नंगल डेयरी, घासीपुरा चौक के पास, नजसगढ़ में 28 जून को संपर्क किया। फोन पर राजेश से बात हुई। जिसमें बताया कि दिलीप कुमार का व्यवसाय है और अजय कुमार स्टाफ है। इसके बाद दिलीप कुमार से बात हुई जिसमें घरेलू सहायिका के लिए सात हजार रुपये प्रति माह की दर तय हुई। 29 जून को राजेश ने महिला हेल्पर सुजाता से वीडियो पर बात करवायी। दिलीप ने कहा कि वह अजय कुमार के साथ सुजाता को दस्तावेजों के साथ भेज रहा है। 30 जून को अजय कुमार और सुजाता घर आ गए। जिसमें उन्हें 42 हजार रुपये नकद दिए और घर की पहली मंजिल पर सुजाता को एक रहने के लिए एक कमरा भी दिया। अजय कुमार ने एक रसीद दी। उनकी बातों को सही मानकर सुजाता को घरेलू सहायिका के रूप में रखा। इसके बाद सुजाता का 30 जून कोविड टेस्ट करवाया गया। शाम को पत्नी ने उसे नीचे बुलाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। उसे देखने के लिए सीढि़यां चढ़ी तो वह कमरे में नहीं थी। महिला एक बैग साथ लेकर आई थी वह कमरे में पड़ा रहा। शिकायतकर्ता ने दिलीप से बात की और उसे घटना के बारे में बताया। उन्होंने कुछ समय इंतजार करने को कहा और शायद कुछ खरीदने के लिए बाजार गई होगी और जल्द ही वापस आ जाएगी। रात भर सुजाता वापस नहीं आयी। दिलीप ने जवाब दिया कि वह अंबाला पहुंच जाएगा। बाद में फोन बंद कर दिया। आरोपितों ने 42 हजार रुपये की ठगी कर ली। शिकायत पर दिलीप कुमार, राजेश कुमार प्रोपराइटर इन क्रेजी प्लेसमेंट सर्विस पहली मंजिल, नंगल डेयरी, घासीपुरा चौक के पास, नजफगढ़, नई दिल्ली, अजय कुमार निवासी सरस्वती कालोनी सेहतपुर अमर नगर फरीदाबाद और सुजाता निवासी सीमन निवासी ग्राम निरप टोला पुलिस थाना तिसारी पोस्ट तिसारी जिला गिरिडीह झारखंड के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया।

chat bot
आपका साथी