फैमिली आइडी में दुरुस्त न होने कारण 36 हजार 925 लाभार्थियों को नहीं मिली सब्सिडी

-फैमिली आइडी दुरुस्त न होने के कारण सब्सिडी राशि बैंक खाता में नहीं डाली गई -राशन डि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 07:22 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 07:22 AM (IST)
फैमिली आइडी में दुरुस्त न होने कारण 36 हजार 925 लाभार्थियों को नहीं मिली सब्सिडी
फैमिली आइडी में दुरुस्त न होने कारण 36 हजार 925 लाभार्थियों को नहीं मिली सब्सिडी

-फैमिली आइडी दुरुस्त न होने के कारण सब्सिडी राशि बैंक खाता में नहीं डाली गई

-राशन डिपो पर पर चस्पा करवा दी सूची

जागरण संवाददाता, अंबाला : सरकार द्वारा सभी बीपीएल तथा एएवाई कार्ड धारकों को सरसों के तेल की एवज में 250 रुपये प्रति महीने की दर से सब्सिडी राशि देने बारे निर्णय लिया गया था। जिसके तहत कुछ बीपीएल तथा एएवाई कार्डधारकों के खाते में माह-जून 2021 की सब्सिडी राशि जारी की जा रही है।

जिले में कुल 36925 लाभार्थियों के बैंक खाता संख्या उनकी फैमिली आइडी में दुरुस्त न होने के कारण उनकी सब्सिडी राशि उनके बैंक खाता में में नहीं डाली जा सकी है। यह जानकारी जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक राजेश्वर मुदगिल ने दी। जिन बीपीएल तथा एएवाई कार्डधारकों के बैंक खाता उनकी फैमिली आइडी में सही नहीं हैं अथवा दर्ज ही नहीं है, उनकी सूची खाद्य एवं पूर्ति विभाग द्वारा सम्बन्धित क्षेत्र के राशन डिपू कार्य-सथल पर पर चस्पा करवा दी गई है। ऐसे में प्रत्येक बीपीएल तथा एएवाई राशन कार्ड से अनुरोध है कि वह अपने राशन डिपू पर जाकर चसपा सूचि में अपनी डिटेल चैक करें। जिस भी कार्डधारक का नाम उस सूचि में पाया जाता है वह तुरन्त अपने नजदीकी अटल सेवा केन्द्र/नागरिक सुविधा केन्द्र में जाकर अपनी फैमली आइडी में अपना बैंक खाता नम्बर सही करवाते हुए फैमली आइडी अपडेट करवाना सुनिश्चित करें ताकि सरकार द्वारा सरसों के तेल की एणवज में 250 रुपये प्रति महीने की दर से दी जा रही सब्सिडी राशि की अदायगी उनके बैंक खाते में की जा सकें।

chat bot
आपका साथी