टोरेंटो में पीआर व कंपनी में चीफ मैनेजर की नौकरी देने का लालच देकर दंपती ने मामा के साथ मिल डकारे 31.74 लाख

जागरण संवाददाता अंबाला कनाडा के टोरेंटों में पीआर (स्थायी सदस्यता) और लाइव हॉलिडेस क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Apr 2021 09:26 AM (IST) Updated:Sun, 25 Apr 2021 09:26 AM (IST)
टोरेंटो में पीआर व कंपनी में चीफ मैनेजर की नौकरी देने का लालच देकर दंपती ने मामा के साथ मिल डकारे 31.74 लाख
टोरेंटो में पीआर व कंपनी में चीफ मैनेजर की नौकरी देने का लालच देकर दंपती ने मामा के साथ मिल डकारे 31.74 लाख

जागरण संवाददाता, अंबाला : कनाडा के टोरेंटों में पीआर (स्थायी सदस्यता) और लाइव हॉलिडेस कंपनी में चीज मैनेजर की नौकरी का लालच देकर दंपती ने अपने मामा के साथ मिलकर रामबाग रोड निवासी गौरव से 31.74 लाख रुपये डकार लिए। आरोपितों ने पीड़ित से यह राशि छह किस्तों में अलग-अलग बहाने लगाकर हड़पी है, जबकि आरोपितों ने गौरव को कनाडा भेजने की एवज में 40 लाख रुपये खर्च आने की बात कही थी। मगर जब काम नहीं बना तो उसने आरोपितों को संपर्क करना चाहा तो जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद गौरव ने छावनी थाना पुलिस का दरवाजा खटखटाया। गौरव ने इसकी शिकायत पुलिस में दी। पुलिस ने आरोपित ऋषभ गर्ग, शिवानी गर्ग व संजीव गोयल के खिलाफ केस दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है। आरोपित इस तरह से पीड़ित से हड़पते रहे रकम

पुलिस को दी शिकायत में गौरव ने बताया कि छावनी के सदर बाजार में स्थित सुपर मार्केट नाम बिल्डिग में बीजा एजेंट ऋषभ गर्ग व उसकी पत्नी शिवानी व उनके मामा संजीव गोयल ने उसे कनाडा के टोरेंटो शहर में पीआर दिलवाकर वहां अपनी लाइव हॉलिडेस कंपनी का मालिक बताते हुए कंपनी में चीफ मैनेजर की नौकरी देने की बात कही थी। इसके लिए 40 लाख रुपये खर्च आने के बारे में बताया और यह राशि आठ किस्तों में उन्हें देनी थी जिसमें दो वर्ष का समय लगना था। आरोपितों ने बताया कि दो वर्ष में आठ बार ट्रेनिग होगी जिसमें पांच लाख रुपये देने होंगे। आरोपित ऋषभ ने गौरव से कहा पहली ट्रेनिग मलेशिया के कोलालमपुर में होगी। इस तरह उसे अपनी पहली किस्त आरोपितों के पास जमा करवा दी। इसके बाद वह नौ नवंबर 2018 को मलेशिया के लिए रवाना हुआ और दस नवंबर को मलेशिया पहुंच गया। यहां उसे दूसरा एजेंट विक्रम लेने आया और होटल में ले गया। दो दिन बाद एजेंट आया और उसे कार में बिठाकर घुमाया। इसके बाद एजेंट विक्रम ने कहा उसकी ट्रेनिग खत्म हो गई। इसके बाद वह भारत वापस लौट आया। इसके बाद आरोपितों ने उसे दूसरी, तीसरी, चौथी, पांचवीं और छठी किस्तें अलग-अलग विदेशों में घुमाकर ले ली। गौरव के मुताबिक इस तरह आरोपितों ने छह किस्तों में 31 लाख 74 हजार रुपये ले लिये।

chat bot
आपका साथी