225 गर्भवती महिलाओं का ऑनलाइन टाइम शेड्यूल रद, करना होगा अभी इंतजार

जागरण संवाददाता अंबाला युवाओं के लिए अंबाला में वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट और

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 09:45 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 09:45 AM (IST)
225 गर्भवती महिलाओं का ऑनलाइन टाइम शेड्यूल रद, करना होगा अभी इंतजार
225 गर्भवती महिलाओं का ऑनलाइन टाइम शेड्यूल रद, करना होगा अभी इंतजार

जागरण संवाददाता, अंबाला : युवाओं के लिए अंबाला में वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट और टाइम शेड्यूल के अनुसार वैक्सीनेशन का काम शुरू हुआ। वैक्सीनेशन के लिए 18 से 44 आयु वर्ग की अंबाला जिले की करीब 225 ऐसी महिलाओं ने टाइम शेड्यूल लिया था। जबकि यह महिलाएं गर्भवती थी, जिसकी जानकारी होने पर वैक्सीनेशन केंद्र पर उनका टाइम शेड्यूल अभी रिजेक्ट कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अभी गर्भवती महिलाओं को वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट से लेकर टाइम शेड्यूल बुक न करने की अपील की गई है। गर्भवती महिलाओं को अभी वैक्सीन लगवाने के लिए सरकार के निर्देश का इंतजार करना होगा।

जिले में 3 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट पर वैक्सीनेशन का कैंप लगाया गया। छावनी के एसडी कालेज और शहर के आइटीआइ में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया है। इस कैंप में वैक्सीन लगवाने के लिए शहर और छावनी की करीब 225 ऐसी महिलाओं ने टाइम शेड्यूल बुक किया था, जो गर्भवती थीं। उन्हें वैक्सीनेशन कैंप से वापस कर दिया गया। साथ ही सलाह दी गई कि जब तक वह बच्चे को सकुशल जन्म नहीं देती तब तक फिलहाल यह वैक्सीन टाइम शेड्यूल रिजेक्ट करने का बताना होगा कारण

युवाओं के लिए लगाए जा रहे वैक्सीनेशन कैंप में अगर किसी का टाइम शेड्यूल रिजेक्ट किया जा रहा है तो उसे क्यों निरस्त किया जा रहा है यह स्पष्ट करना होगा। इसमें अगर आईडी नहीं मैच कर रही अथवा ओटीपी नहीं बता पाने से लेकर अगर कोई महिला गर्भवती है तो यह स्पष्ट करना होगा। फोटो : 14

गर्भवती महिलाओं से अपील है कि वह अभी वैक्सीन की पहली डोज के लिए टाइम शेड्यूल न बुक करें। क्योंकि सरकार की तरफ से अभी गर्भवती महिलाओं को टीका लगाने के लिए कोई गाइड लाइन जारी नहीं है। अगर कोई गुमराह करके वैक्सीन लगवा लेगा तो उसके साथ गर्भ में पल रहे बच्चे पर भी असर पड़ सकता है।

- डा. विशाल गुप्ता, वैक्सीनेशन अधिकारी।

chat bot
आपका साथी