दो वर्ष में 207 किसानों को मिला ट्यूबवेल कनेक्शन, 2018 ने किया था आवेदन

अंबाला में दो साल में 207 किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन मिल चुका है जबकि वर्ष 2018 में 2018 किसानों ने कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। इसमें कागजों की जांच के बाद 207 लोगों का चयन किया। इसके बाद ही ट्यूबवेल का कनेक्शन मिला है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 07:07 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 07:07 AM (IST)
दो वर्ष में 207 किसानों को मिला ट्यूबवेल  कनेक्शन, 2018 ने किया था आवेदन
दो वर्ष में 207 किसानों को मिला ट्यूबवेल कनेक्शन, 2018 ने किया था आवेदन

-वर्ष 2018 में करीब 2018 लोगों ने कनेक्शन के लिए आवेदन किया था

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर :

अंबाला में दो साल में 207 किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन मिल चुका है, जबकि वर्ष 2018 में 2018 किसानों ने कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। इसमें कागजों की जांच के बाद 207 लोगों का चयन किया। इसके बाद ही ट्यूबवेल का कनेक्शन मिला है।

मालूम हो कि सरकार के आदेश के बाद ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए ऑनलाइन पोर्टल खोला जाता है। मुख्यालय के आदेश के बाद 2018 में करीब 2018 किसानों ने ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन किए। इसमें बिजली निगम ने दस्तावेजों की जांच के बाद 207 लोगों के ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए चयन किया। बिजली निगम ने 207 किसानों के ट्यूबवेल कनेक्शन कर दिए हैं। बिजली निगम की मानें तो लोगों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इसमें पैसे और दस्तावेज मिलने पर दूसरे लोगों के कनेक्शन किए जाएंगे। इस संबंध में एसई आरके खन्ना ने बताया कि जिन लोगों ने कनेक्शन के लिए पैसा जमा करा दिया है। उन सभी लोगों के ट्यूबवेल कनेक्शन हो चुके हैं। बिजली चोरी पर 73 लाख जुर्माना

शहर में बिजली निगम ने पांच महीने बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चालया। इस दौरान बिजली चोरी करने वालों पर करीब 73.57 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। इसमें करीब 45.23 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया। बिजली निगम ने मॉडल टाउन, चौड़मस्तपुर, ईस्ट और वेस्ट डिवीजन आदि में उपभोक्ताओं कनेक्शन की जांच की। इस दौरान 110 उपभोक्ताओं के घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। ----------------

chat bot
आपका साथी