वैक्सीनेशन के लिए 1500 का लक्ष्य और 1930 को दी गई कोरोना की पहली डोज

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को जिले भर में एक साथ अब तक सबसे अधिक फ्रंटलाइन हेल्थवर्करों को वैक्सीन की पहली डोज दी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 07:55 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 07:55 AM (IST)
वैक्सीनेशन के लिए 1500 का लक्ष्य और 1930 को दी गई कोरोना की पहली डोज
वैक्सीनेशन के लिए 1500 का लक्ष्य और 1930 को दी गई कोरोना की पहली डोज

जागरण संवाददाता, अंबाला : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को जिले भर में एक साथ अब तक सबसे अधिक फ्रंटलाइन हेल्थवर्करों को वैक्सीन की पहली डोज दी। स्वास्थ्य महकमे ने सोमवार को जिले भर में बनाए गए 30 बूथों पर 1500 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य बनाया था। सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू वैक्सीनेशन के लिए 1930 हेल्थवर्करों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई। स्वास्थ्य विभाग ने इस अभियान को और अधिक गति से करने के लिए जिले के 18 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा वैक्सीनेशन के लिए कुल 30 बूथ बनाए थे।

-----------

193 शीशी से 1930 लोगों को लगा टीका

जिले में सोमवार को वैक्सीनेशन के लिए 193 शीशी का प्रयोग किया गया। 193 शीशी में 1930 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। प्रत्येक शीशी से दस लोगों को पहली डोज दी गई है।

------------

जिले के 30 बूथ पर हुआ वैक्सीनेशन

नागरिक अस्पताल छावनी 160, अंबाला शहर नागरिक अस्पताल 90,टीबी अस्पताल अंबाला शहर में 70, रोटरी अस्पताल अंबाला छावनी 80, हीलिग टच 30, मिशन अस्पताल 100, एमएम कॉलेज 30, सेना अस्पताल 130, पॉलीक्लीनिक में 40, मुलाना मेडिकल कालेज 100, नहोनी 40, साहा 10, शमसेड़ी 40, बराड़ा में 110, उगाला 80, बिहटा 30, केसरी 40, शहजादपुर 100, पतरेड़ी 70, अंबली 110, कुराली 100, चौड़मस्तपुर 80, नग्गल 30, नूरपुर 40, माजरी 10, पंजोखरा 30, बोह 10, नारायणगढ़ 30, मनोचा अस्पताल 40, धनाना अस्पताल में 100 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

-------------

सरकार से मिली वैक्सीन को सबसे पहले फ्रंटलाइन वालों को लगाया जा रहा है। सोमवार को जिले में 1930 लोगों को टीका लगाया गया, वैक्सीन की डोज देने के बाद किसी के भी स्वास्थ्य पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ा। अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन का हिस्सा बनने की अपील करता हूं।

- डा. कुलदीप सिंह, सिविल सर्जन अंबाला।

chat bot
आपका साथी