एक ही परिवार के 11 सदस्य आ गए थे कोरोना पॉजिटिव, अब कर रहे हैं रिकवर

संवाद सहयोगी शहजादपुर अंबाला के शहजादपुर ब्लाक का गांव फतेहगढ़ इन दिनों मैक्रो कंटेनम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 09:33 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 09:33 AM (IST)
एक ही परिवार के 11 सदस्य आ गए थे कोरोना पॉजिटिव, अब कर रहे हैं रिकवर
एक ही परिवार के 11 सदस्य आ गए थे कोरोना पॉजिटिव, अब कर रहे हैं रिकवर

संवाद सहयोगी, शहजादपुर : अंबाला के शहजादपुर ब्लाक का गांव फतेहगढ़ इन दिनों मैक्रो कंटेनमेंट जोन में बदला हुआ है। प्रशासन की नजर इस गांव पर हैं, जबकि जो लोग कोरोना पॉजिटिव आए थे, उनकी सेहत का अपडेट स्वास्थ्य विभाग लगातार ले रहा है। इस गांव को 29 अप्रैल को मैक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। इसके बाद से ही लगातार यहां पर प्रशासन लोगों पर नजर रख रहा है। यहां पर बैरिकेडिग की गई है, जबकि अब स्थिति में सुधार आता जा रहा है। इस गांव में एक ही परिवार के 11 लोग कोरोना पॉजिटिव आ गए थे। इसके बाद पूरे गांव में एक बार तो लगा कि कहीं कोई और तो कोरोना पॉजिटिव नहीं है। इसी को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी तैयारी की और इस गांव को ही कंटेनमेंट जोन बना दिया। खासकर उस घर पर नजर रखी गई, जहां पर यह लोग पॉजिटिव आए थे। इन परिवार के सदस्यों का रोजाना हेल्थ अपडेट लेते रहे, जबकि इन सभी को दवाइयां भी दी गईं। इसी तरह पूरे गांव को सैनिटाइज किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कांटेक्ट ट्रेसिग की ओर हर घर में जाकर लोगों के स्वास्थ्य को चैक किया। सभी के सैंपल लिए गए, जबकि इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई। गांव के लोगों को हिदायत दी गई हैं कि कोविड गाइडलाइन की पालना करें और कोविड 19 के लक्षण दिखाई देने पर डाक्टरों से संपर्क अवश्य करें। इस बारे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहजादपुर के एसएमओ डा. तरुण प्रसाद का कहना है कि गांव में सैनिटाइजेशन भी किया गया है, जबकि कांटेक्ट ट्रेसिग के साथ-साथ सभी की जांच हुई है। अभी तक इन 11 के अलावा कोई अन्य संक्रमित नहीं आया है।

chat bot
आपका साथी