कोरोना संक्रमण से 10 मरीजों की मौत, 372 और संक्रमित मिले

जागरण संवाददाता अंबाला कोरोना की दूसरी लहर में शुक्रवार को जिले के सरकारी और निज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 10:09 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 10:09 AM (IST)
कोरोना संक्रमण से 10 मरीजों की मौत, 372 और संक्रमित मिले
कोरोना संक्रमण से 10 मरीजों की मौत, 372 और संक्रमित मिले

जागरण संवाददाता, अंबाला : कोरोना की दूसरी लहर में शुक्रवार को जिले के सरकारी और निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन सपोर्ट पर इलाज करा रहे दस मरीजों की मौत हो गई। संक्रमण से जिले में मरने वालों की संख्या 377 हो गई, इसमें अकेले मई महीने में ही 136 की मौतें हो चुकी हैं जबकि शुक्रवार को पॉजिटिव आए 372 नए मामलों के साथ जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 3217 हो गई है। इसमें 29 वेंटिलेटर और 211 मरीजों को चिकित्सक ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखकर इलाज करने में जुटे हैं। वहीं पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद घरों में 2620 मरीज कोविड गाइडलाइन के मुताबिक इलाज करा रहें हैं।

नागरिक अस्पताल शहर, छावनी के अलावा अन्य कोविड सेंटर में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर सपोर्ट पर रहे दस मरीजों की मौत हो गई। इसमें अंबाला शहर के जलबेड़ा रोड निवासी 58 वर्षीया महिला, वाल्मीकि मंदिर के निकट निवासी 43 वर्षीय पुरुष, जनसुई की 60 वर्षीया बुजुर्ग महिला, धुरकड़ा का 58 वर्षीय पुरुष, अंबाला शहर के अशोक विहार निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग, शहर के बलदेवनगर निवासी 56 वर्षीय पुरुष, रामनगर निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग पुरुष, सकेती गांव की 60 वर्षीया बुजुर्ग महिला, अंबाला शहर के महाशक्ति मंदिर के निकट निवासी 64 वर्षीया बुजुर्ग महिला और छावनी के न्यू दलीपगढ़ निवासी 66 वर्षीय बुजुर्ग पुरुष की मौत हो गई। शवों का स्वास्थ्य विभाग ने कोविड गाइड लाइन के मुताबिक नजदीकी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार करा दिया। पॉजिटिव आए मरीजों में अंबाला शहर से 95, अंबाला छावनी से 40, शहजादपुर से 61, मुलाना से 27, बराड़ा से 55, नारायणगढ़ से 29 और चौड़मस्तपुर से 65 नए मामले सामने आए हैं। इसमें जिसे सांस लेने में अधिक परेशानी थी उन मरीजों को कोविड वार्ड में भर्ती करा दिया गया है।

---------------

अस्पताल के बेड फुल, 700 मरीज दाखिल

कोरोना संक्रमण का शिकार हो रहे लोगों को सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में बनाए गए कोविड वार्ड में दाखिल किया जा रहा है। शुक्रवार को कोविड मरीजों के लिए बनाए गए अस्पताल के सभी बेड फुल हो गए। कोरोना वार्डों में 700 मरीजों को भर्ती किया जा चुका है। अब किसी भी कोविड अस्पताल में पॉजिटिव मरीज के लिए बेड खाली नहीं है। जबकि अस्पताल में वेंटिलेटर पर 29 और ऑक्सीजन सपोर्ट पर 211 मरीजों को रखकर चिकित्सक इलाज करने में जुटे हैं।

chat bot
आपका साथी