कोरोना संक्रमण से गंभीर रूप से बीमार ऑक्सीजन सपोर्ट पर 10 मरीजों की मौत, पॉजिटिव मिले 548 केस

जागरण संवाददाता अंबाला जिले में कोरोना की दूसरी लहर में मृतकों की संख्या दस से कम होने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 11:36 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 11:36 AM (IST)
कोरोना संक्रमण से गंभीर रूप से बीमार ऑक्सीजन सपोर्ट पर 10 मरीजों की मौत, पॉजिटिव मिले 548 केस
कोरोना संक्रमण से गंभीर रूप से बीमार ऑक्सीजन सपोर्ट पर 10 मरीजों की मौत, पॉजिटिव मिले 548 केस

जागरण संवाददाता, अंबाला : जिले में कोरोना की दूसरी लहर में मृतकों की संख्या दस से कम होने का नाम नहीं ले रही। शनिवार को गंभीर रूप से बीमार अलग अलग अस्पतालों में भर्ती चार पुरुषों सहित कुल 10 ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे, जिनकी मौत हो गई। कोरोना संक्रमित की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कोविड प्रोटोकाल के तहत नगर निगम और नगर परिषद की मदद से अंतिम संस्कार कराया। इसके साथ ही 548 नए केस सामने आए, जबकि 269 मरीज डिस्चार्ज हुए। अब भी जिले में कोरोना के 4857 केस एक्टिव हैं जिसमें 4316 होम आइसोलेट हैं बाकी का सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

कोरोना से मई का महीना संक्रमितों पर भारी पड़ने लगा है। शनिवार को दस मरीजों की मौत के साथ मई के 8 दिन में कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे 80 मरीजों की मौत के साथ अब तक मरने वालों का आंकड़ा 321 तक पहुंच गया। मृतकों में अंबाला छावनी का 41 वर्षीय पुरुष, बरोली की 65 वर्षीया बुजुर्ग महिला, दोसड़का का 55 वर्षीय पुरुष, चौड़मस्तपुर का 54 वर्षीय पुरुष, मुगलमाजरा की 45 वर्षीया महिला, शक्ति कालोनी की 70 वर्षीया बुजुर्ग महिला, कक्कड़ माजरा की 62 वर्षीया महिला, अंबाला छावनी की 37 और 42 वर्षीया महिला के साथ नारायणगढ़ के 52 वर्षीय पुरुष शामिल है। पॉजिटिव आए मरीजों में अंबाला शहर से 148, अंबाला छावनी से 90, शहजादपुर से 55, मुलाना से 68, बराड़ा से 38, नारायणगढ़ से 45 और चौड़मस्तपुर से 104 लोग शामिल हैं।

--------------

वेंटिलेटर पर 13 मरीज

कोरोना वायरस की चपेट में आए 207 मरीज गंभीर हालत में हैं, जिनका इलाज सरकारी और निजी अस्पतालों में चल रहा है। इसमें 13 मरीज वेंटिलेटर पर हैं, जबकि 194 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखकर चिकित्सक इलाज कराने में जुटे हैं।

chat bot
आपका साथी