न्यायाधीश की निष्पक्षता पर सवाल उठाने वाले गुजरात के मंत्री ने माफी मांगी

Bhupendrasinh Chudasama. याचिका के जरिये वर्ष 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में भूपेंद्र सिंह चूडास्मा की जीत पर सवाल उठाया गया था।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Tue, 10 Sep 2019 12:08 PM (IST) Updated:Tue, 10 Sep 2019 12:08 PM (IST)
न्यायाधीश की निष्पक्षता पर सवाल उठाने वाले गुजरात के मंत्री ने माफी मांगी
न्यायाधीश की निष्पक्षता पर सवाल उठाने वाले गुजरात के मंत्री ने माफी मांगी

अहमदाबाद, प्रेट्र। गुजरात के मंत्री भूपेंद्र सिंह चूडास्मा ने चुनाव याचिका से जुड़ी सुनवाई में हाई कोर्ट के न्यायाधीश की निष्पक्षता पर सवाल उठाने के लिए माफी मांगी है। चूडास्मा ने जज की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिकाएं दाखिल की थीं।

याचिका के जरिये वर्ष 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में चूडास्मा की जीत पर सवाल उठाया गया था। ढोलका विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अश्रि्वन राठौर की तरफ से दाखिल याचिका में गवाही में चूडास्मा ने डाक मतपत्रों के दोबारा सत्यापन पर आपत्ति दर्ज कराई थी। कांग्रेस उम्मीदवार राठौर भाजपा उम्मीदवार चूडास्मा से 327 वोटों के अंतर से हार गए थे। सुनवाई के दौरान मंत्री ने कहा कि वह चुनाव याचिकाओं के सिलसिले में शीर्ष न्यायालय में विशेष अनुमति याचिकाएं दाखिल करने को लेकर अफसोस जताते हैं और माफी मांगते हैं।

गौरतलब है कि मंत्री ने शीर्ष न्यायालय में तीन याचिकाएं दाखिल कर हाई कोर्ट के जस्टिस परेश उपाध्याय की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा था कि अदालत निष्पक्ष सुनवाई नहीं कर रही है।

chat bot
आपका साथी