Gujarat: रेमडेसिविर को लेकर केंद्र और राज्य के बीच समन्वय कमजोर: हाई कोर्ट

Gujarat हाई कोर्ट ने कहा कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरूरी मात्रा के आवंटन में केंद्र और राज्य सरकार के बीच कमजोर समन्वय सामने आया है। हाई कोर्ट ने उल्लेख किया कि पिछले एक महीने से केंद्र सरकार राज्य को रोजाना 16000 शीशी की ही आपूर्ति कर रही है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 05:52 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 05:55 PM (IST)
Gujarat: रेमडेसिविर को लेकर केंद्र और राज्य के बीच समन्वय कमजोर: हाई कोर्ट
रेमडेसिविर को लेकर केंद्र और राज्य के बीच समन्वय कमजोर: हाई कोर्ट। फाइल फोटो

अहमदाबाद, प्रेट्र। Gujarat: गुजरात हाई कोर्ट ने कहा कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरूरी मात्रा के आवंटन में केंद्र और राज्य सरकार के बीच कमजोर समन्वय सामने आया है। हाई कोर्ट ने उल्लेख किया कि पिछले एक महीने से केंद्र सरकार राज्य को रोजाना 16000 शीशी की ही आपूर्ति कर रही है, जबकि प्रति दिन करीब 25000 शीशी की मांग है। जस्टिस बेला त्रिवेदी और जस्टिस भार्गव डी. त्रिवेदी ने केंद्र की ओर से पेश असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल देवांग व्यास से पूछा कि गुजरात की मांग क्यों पूरी नहीं की जा रही है। कोर्ट ने पूछा, 'उस रोगी का क्या होगा जिसे इस इंजेक्शन की जरूरत होगी? क्या सरकार रोगी को रेमडेसिविर के अभाव में मरने देगी?'

हाई कोर्ट ने केंद्र को रेमडेसिविर के आवंटन की नीति रिकार्ड पर पेश करने का निर्देश दिया। कोविड-19 के गंभीर मरीजों के इलाज में रेमडेसिविर इंजेक्शन का इस्तेमाल किया जाता है। अदालत ने कहा कि पूर्व में प्रति माह 30,00,000 शीशी से उत्पादन एक करोड़ हो जाने के बावजूद गुजरात को 21 अप्रैल से रोजाना 16000 शीशी की आपूर्ति की जा रही है। हाई कोर्ट कोविड-19 महामारी से संबंधित मुद्दे पर स्वत: संज्ञान पीआइएल की सुनवाई कर रहा है।

गौरतलब है कि प्रदेश में रविवार को कोरोना के 8210 केस सामने आए, जबकि 82 लोगों की मौत हो गई। अहमदाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 2240 है, जबकि मौत का आंकड़ा 12 है। पिछले चौबीस घंटे में राज्‍य में 14 हजार 483 मरीज स्‍वस्‍थ होकर घर पहुंचे। राज्‍य में हाल सक्रिय केसों की संख्‍या एक लाख 4908 है। कोरोना से अब तक राज्‍य में 9121 की मौत हो चुकी है। राज्‍य में कोरोना संक्रमण से स्‍वस्‍थ होने की दर 84.85 प्रतिशत है। राज्‍य में अब तक प्रथम व दूसरी लहर में सात लाख 52 हजार 619 लोग संक्रमित हुए, जिनमें से अब तक छह लाख 38 हजार 590 लोग कोरोना संक्रमण से स्‍वस्‍थ होकर घर पहुंच गए हैं। गुजरात में गुरुवार को 29844 का टीकाकरण हुआ, जबकि अब तक एक करोड़ 47 लाख 81755 टीके लगाए जा चुके हैं।

chat bot
आपका साथी